देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों बारिश ने कोहराम मचा रखा है, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल तक इस बारिश ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। वही ऋषिकेश से लेकर चमोली और देहरादून तक भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन ने कई तरह की रोक और सुरक्षा कदम उठाए है. सड़क मार्गों से लेकर धार्मिक यात्राओं और स्कूलों तक पर इसका असर साफ दिख रहा है।
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के भीतर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. शाम 4:30 बजे तक तेज़ बारिश की संभावना जताई गई है. हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी को छोड़कर बाकी 10 जिलों के लिए यह चेतावनी लागू है. केदारनाथ, जोशीमठ, डीडीहाट, मुनस्यारी और पुरोला जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम का अलर्ट देखते हुए बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा पर रोक लगाई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से 12, 13 और 14 अगस्त को जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर भी तीन दिनों के लिए रोक लगा दी है।
यह भी पड़े: हल्द्वानी मर्डर केस: बच्चे के सिर को धड़ से अलग करने के बाद जलाने की कोशिश, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार।