द्वाराहाट:देवभूमि उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के द्वाराहाट क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दिल्ली के समुदाय विशेष एक परिवार पर उनकी बेटी का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पहले मुस्लिम युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया।
अब वह और उसका परिवार उनकी बेटी पर धर्म बदलने या 10 लाख रुपये देने का दबाव बनाकर मारपीट करते हैं। बेटी की स्थिति को देखते हुए वह उसे घर लेकर आ गए हैं। दिल्ली से वह लोग रोज फोन कर जान से मारने की धमकी और रुपयों की मांग कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
रविवार को द्वाराहाट थाने में दी तहरीर में एक व्यक्ति ने कहा कि समिरुल इस्लाम निवासी 308 पुरिया मोहल्ला तुगलकाबाद बदरपुर के खिलाफ द्वाराहाट क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। युवक ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के युवक ने मेरी पुत्री को शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया। वर्ष 2022 में समिरुल इस्लाम उनकी पुत्री के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में आया और बहला फुसलाकर दिल्ली ले गया। इस मामले में वाद मुकदमा किशोर अपराध न्यायालय में चला था।
समिरुल इस्लाम ने उनकी पुत्री से दोबारा संपर्क कर उसे शादी का झांसा देकर 25 नवंबर 2024 को अपने साथ दिल्ली ले गया। उसने उसका यौन शोषण, मारपीट, गालीगलौज की। आरोप है कि समिरुलं और उसकी मौसी मौसमी खातून और नाना खोकन सरकार व नांनी मेरी पुत्री पर इस्लाम धर्म कबूल करने और बदलकर मुस्लिम. नाम रखने का दबाव डाल रहे हैं।
समिरूल और उसके परिवार के लोगों ने उनकी बेटी से मारपीट भी ‘की। आरोप है कि उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल नहीं करने पर दस लाख रुपये की मांग की है। बताया कि पांच मई को मेरी पुत्री ने मुझे फोन करके अपनी स्थिति बताई और दिल्ली गया। पुत्री की स्थिति देखी तो उसे गोविंदपुरी (तुगलकाबाद) थाने में लेकर गया। यहां तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सात मई 2025 को वह बेटी को घर लेकर आ गए। इसके बाद से समिरूल और उसकी मौसी मौसमी खातून मेरी पुत्री को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है।
युवक पुलिस की गिरफ्त में
गिरफ्तार आरोपी की पहचान समीरुल इस्लाम पुत्र सदिकुल इस्लाम निवासी ट्रांसफार्मर छुरिया मोहल्ला, ग्राम तुगलकाबाद, जिला साउथ ईस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी को आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया के तहत ट्रांजिट रिमांड पर अल्मोड़ा लाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है और विवेचना प्रगति पर है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के अलावा कोतवाली रानीखेत की महिला उपनिरीक्षक हेमा कार्की, हेड कांस्टेबल चंद्रप्रकाश और कांस्टेबल मो. राशिद शामिल रहे
यह भी पढ़ें:
- अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत।
- 10 साल बाद भी नहीं पहुँची सड़क, तरस गईं ग्रामीणों की आंखें, सड़क को तरस रहे कलौटिया गांव के लोग।