T20 World Cup 2024: कागजों में कहीं कमजोर अमेरिकी टीम ने अनभवी और दिग्गज खिलाड़ियों से भरी पाकिस्तान की टीम को सुपर ओवर में हरा दिया. यह टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर है. हालांकि पाकिस्तान 2007 वनडे वर्ल्ड कप में भी उलटफेर का शिकार हो चुका है. तब उसे आयरलैंड ने हराया था। वहीं दो जीत के साथ अब अमेरिका ग्रुप ए में टॉप पर है. उसने अपने पहले मैच में कनाडा को सात विकेट से हराया था. अब उसे भारत से खेलना है. मैच की बात करें तो अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बाएं हाथ के अमेरिकी स्पिनर नोस्तुष केंजिगे ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए।
यह भी पड़े:आज का राशिफल: 07 जून 2024 का राशिफल।
अब तक टी20 विश्व कप में पांच मैच टाई हुए हैं। इनमें से पाकिस्तानी टीम के दो मैच टाई रहे हैं। अमेरिका से पहले पाकिस्तान का 2007 टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच टाई रहा था। हालांकि, तब सुपर ओवर की जगह बॉल आउट होता था। गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार विकेट को हिट करने वाली टीम विजयी होती थी। तब बॉल आउट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। अब सुपरओवर में भी उन्हें अमेरिका के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी है।
यह भी पड़े:उत्तराखंड वासियों ने जमकर दबाया नोटा का बटन, जनपद अल्मोड़ा में पड़े सबसे अधिक नोटा वोट।