Home राज्य उत्तराखंड वासियों ने जमकर दबाया नोटा का बटन, जनपद अल्मोड़ा में पड़े...

उत्तराखंड वासियों ने जमकर दबाया नोटा का बटन, जनपद अल्मोड़ा में पड़े सबसे अधिक नोटा वोट।

0
  • अल्मोड़ा में पड़े सबसे अधिक नोटा वोट
  • 52 हजार वोटरों ने किया नोटा का प्रयोग

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में इस बार फिर नोटा को वोट देने वालों का आंकड़ा बढ़ा है। इस बार पहाड़ से लेकर मैदान तक 52 हजार ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने वोट तो दिया लेकिन उन्हें कोई प्रत्याशी पसंद नहीं था। इसलिए उन्होंने नोटा को चुना है। अल्मोड़ा में सर्वाधिक 16,697 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। गढ़वाल में 11,224, नैनीताल में 10,425, टिहरी में 7458 और हरिद्वार में 6826 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया है। खास बात ये है कि केवल ईवीएम ही नहीं बल्कि पोस्टल बैलेट में भी नोटा के मत निकले हैं। आपको बता दे कि सबसे खास बात तो ये है कि केवल ईवीएम ही नहीं इस बार पोस्टल बैलेट में भी नोटा के वोट निकले हैं। बता दें कि नैनीताल के पोस्टल बैलेट में 198, टिहरी के पोस्टल बैलेट में 154 और हरिद्वार के पोस्टल बैलेट में 163 नोटा वोट निकले हैं। अल्मोड़ा लोकसभा सीट और गढ़वाल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। गढ़वाल में 1.57 और अल्मोड़ा में 2.56 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा को वोट दिया है।

यह भी पड़े: ब्रेकिंग :नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया स्वीकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version