Home खेल ग्वालियर में टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बांग्लादेश की बैटिंग

ग्वालियर में टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बांग्लादेश की बैटिंग

0

स्पोर्ट्स डेस्क:भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 7 बजे से शुरू होगा। ग्वालियर के नए बने माधवराव सिंधिया में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारत ने मैच से पहले तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नितिश कुमार रेड्डी को डेब्यू कैप सौंपी।

ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच हो रहा है, यहां 2010 में आखिरी बार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे खेला गया था। भारत के ऑलराउंडर शिवम दुबे इंजर्ड होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बैटर तिलक वर्मा टीम के साथ जुड़े।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नितिश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।एक्स्ट्रा: हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, शेख मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तंजिम हसन साकिब। एक्स्ट्रा: जाकेर अली, परवेज हुसैन इमोन, शोरिफुल इस्लाम, रकिबुल हसन।

यह भी पड़े:56 साल बाद घर पहुंचेगा देवभूमि के लाल का पार्थिव शरीर,सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार।

संजू सैमसन कर सकते हैं ओपनिंग?

तीन मैचों की टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि युवाओं को मौका मिला है। सू्र्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम बांग्लादेश को पहले मैच में कड़ी टक्कर देने की तैयारियों में जुटी है। बात करें भारत की प्लेइंग 11 की तो अभिषेक शर्मा का बतौर ओपनर उतरना तय है। इस दौरान उनका साथ संजू सैमसन दे सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक टी20 की पांच पारियों में बतौर ओपनर खेला है। इनमें उन्होंने 161.54 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं। आखिरी बार उन्हें श्रीलंका के खिलाफ इसी साल टी20 सीरीज में ओपनिंग करते देखा गया था। इसमें वह शून्य पर आउट हो गए थे।

यह भी पड़े:उत्तराखंड में ‘समूह ग’ की 751 खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी, जानिए कैसे करें आवेदन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version