नई दिल्लीः Women’s Asia Cup 2024 Final Match: महिला एशिया 2024 का सफर फाइनल मुकाबले तक पहुंच चुका है. आज रविवार 28 जुलाई को टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया नौवीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. भारत अभी तक 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुका है. वहीं, अब टीम की नजरें आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने पर होगा।
यह भी पड़े:बारिश कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बनी काल, डूबने से 3 की मौत।
दोनों टीमों का सफर रहा है शानदार
दूसरी ओर श्रीलंका की टीम पहली बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के मकसद से उतरेगी. टूर्नामेंट में दोनों टीमों का अभी तक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. दोनों टीमें अभी तक टूर्नामेंट में अपना एक भी मैच नहीं हार पाई है. भारत ने लीग मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से, संयुक्त अरब अमीरात को 78 रनों से और नेपाल को 82 रनों से हराया था।
सेमीफाइनल में नेपाल से हुआ था सामना
वहीं, सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना नेपाल से हुआ, जिसमें भारत ने 10 विकेट से जीत हासिल की. बहरहाल, इस वक्त सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया किन बदलावों के साथ उतर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बात की संभावना बहुत कम है कि टीम इंडिया के प्लेइंग में हमें कोई बदलाव देखने को मिले।
यह भी पड़े:अच्छी खबर: एक अगस्त से शुरू होगी मोहान पुल से वाहनों की आवाजाही।
श्रीलंका ने भी किया है प्रभावित
दूसरी तरफ श्रीलंका भी अभी तक अजेय रहा है। उसने टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी हासिल की है। श्रीलंका ने ग्रुप चरण में मलेशिया को 144 रन से हराया था। श्रीलंका की तरफ से कप्तान चामरी अटापट्टू ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 243 रन बनाए हैं लेकिन उनके अलावा श्रीलंका की कोई भी अन्य बल्लेबाज 100 रन तक नहीं पहुंची है। भारत को अगर जीत दर्ज करनी है तो उसे श्रीलंकाई कप्तान पर अंकुश लगाना होगा। भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने श्रीलंका के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। ऑफ स्पिनर कविशा दिलहारी (सात विकेट) को छोड़कर अन्य श्रीलंकाई गेंदबाज अभी तक प्रभाव छोड़ने में विफल रही हैं।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
भारतः शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह।
श्रीलंकाः विशमी गुनारत्ने, चामरी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हसिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, निलाक्षी डि सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधानी, सुगंदिका कुमारी, अचिनी कुलासूर्या।
यह भी पड़े:भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 आज, कितने बजे से शुरू होगा मैच, कहां देख पाएंगे लाइव?