Home लोकल न्यूज़ भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 आज, कितने बजे से शुरू होगा मैच,...

भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 आज, कितने बजे से शुरू होगा मैच, कहां देख पाएंगे लाइव?

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने वाला है। भारतीय टीम इस सीरीज के साथ इस फॉर्मेट में नई शुरुआत करने वाली है। भारत फिलहाल टी20 वर्ल्ड चैंपियन है और इस फॉर्मेट में नंबर वन टीम है। टीम इस सीरीज में एक नए कप्तान और कोच के साथ उतरेगी। सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में टीम के नए कप्तान हैं। वहीं गौतम गंभीर टीम के नए हेड कोच हैं।

यह भी पड़े:आईटीबीपी इंस्पेक्टर चंद्र मोहन सिंह भारत-चीन सीमा पर शहीद।

कब खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।

कहां होगा भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट?

भारत बनाम श्रीलंका पहले टी20 मैच की लाइव टेलीकॉस्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

यह भी पड़े:जानिए अपना 27 जुलाई 2024 का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन।

ऐसी होगी गेंदबाजी यूनिट

गेंदबाजों की बात की जाए तो रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज बतौर गेंदबाज प्लेइंग 11 में अपनी जिम्मेदारियों को संभालेंगे। वहीं तीन ऑलराउंडर्स के साथ भारतीय टीम के पास गेंदबाजी में कुल 6 विकल्प होंगे। बात करें मोहम्मद सिराज के बारे में तो श्रीलंका के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। ऐसे में हर किसी की निगाहें उन पर जरूर होंगी। रवि बिश्नोई इस प्लेइंग 11 में स्पिनर होंगे। जिन्हें स्पिन यूनिट में अक्षर पटेल का साथ मिलेगा।

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की टी20 टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जनित परेरा, अविशका फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिन्दु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, दुनीथ वेल्लागे, महेश थीक्षणा, चमिन्दु विक्रमसिंघे, मथीशा पतिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथ चमीरा, बिनुरा फर्नांडो

यह भी पड़े: उत्तराखंड में बारिश का तांडव, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version