देहरादून: उत्तराखंड से एक बेहद दुखद भरी खबर सामने आ रही है, यहां उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया। जी हां देहरादून के डोईवाला के जॉली ग्रांट निवासी 55 वर्षीय चंद्र मोहन सिंह आइटीबीपी में इंस्पेक्टर के पद पर हिमाचल के भारत चीन बॉर्डर पर तैनात थे 25 जुलाई को एक विशेष सूचना पर पेट्रोलिंग के दौरान एलओसी(LAC) के पास एक नाले के ऊपर वैकल्पिक पुल बनाने के बाद पुल को क्रॉस करते हुए उनका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गए। आइटीबीपी टीम द्वारा 100 मीटर आगे उन्हें पकड़ लिया गया और आर्मी हॉस्पिटल लेकर गए जहां इलाज के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हो गए।डोईवाला के जॉली ग्रांट के रहने वाले शहीद चंद्र मोहन सिंह पुत्र स्व भोपाल सिंह नेगी का एक 26 वर्ष का बेटा और 23 वर्षीय बेटी है। बताया जा रहा है कि लाहौल स्पीति के पास मौसम खराब होने के चलते 26 तारीख को उनका पार्थिव शरीर घर पर नहीं पहुंच पाया और अब 27 तारीख की सुबह को उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा वहीं जवान के शहीद होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पड़े:स्वतंत्रता दिवस विशेष: अधिकारों के हनन की सुगबुगाहट ने कैसे दिया भारत में 1857 के विद्रोह को जन्म ?