अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में, स्कूल से घर लौट रहे एक शिक्षक का शव पांच दिनों की तलाश के बाद बरामद हुआ है। संजय कुमार टम्टा (35), जो धौलादेवी ब्लाक के मकड़ांऊ में एक सरकारी स्कूल में कार्यरत थे, 13 सितंबर को स्कूल से अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय कुमार आरतोला के पास मौसमी नाले में बह गए थे। सड़क के ऊपरी हिस्से से आए मलबे ने उनकी स्कूटी को अपने साथ बहा लिया। पांच दिनों तक चले तलाशी अभियान के बाद, मंगलवार को उनका शव आरतोला के पास सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे जंगल में मलबे में दबा हुआ मिला।
संजय कुमार का परिवार अल्मोड़ा स्थित धारानौला में रहता था। जब वह 13 सितंबर को घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने दन्या थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दन्या थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मकड़ांऊ से पनुवानौला तक लगभग 30 किलोमीटर के क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
यह भी पढ़े : रेल्वे RRB NTPC के 8113 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें महिलाओं के लिए कौन सा पद है अच्छा
मंगलवार को पुलिस टीम को संजय कुमार का शव ग्राम खसपड़ गधेर में मिला। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को रस्सियों और स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक पहुंचाया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। शिक्षक समुदाय और स्थानीय लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़े : दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर