स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद आज भारतीय टीम अपने स्वदेश पहुंच गई है, जिसके बाद पूरे भारत में हर्षो उल्लास का माहौल बना हुआ है। भारत ने 27 साल का बदला पूरा कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। वही इसी फाइनल मैच जो भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला गया था जिसमे भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसके बाद यह कैच काफी ट्रोल हो रहा है, जिसे पाकिस्तानी मीडिया चीटिंग मान रही है।
आपको बता दे कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने हैरतअंगेज कैच लेकर टीम इंडिया की झोली में वर्ल्ड कप डाल दी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सूर्या ने डेविड मिलर का चमत्कारी कैच लपका। एक तरफ जहां इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो इस पर बवाल मचा रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया में ये कहा गया कि सूर्यकुमार यादव ने जब ये कैच पकड़ा तब उनका पैर बाउंड्री लाइन से टच हो रहा था।
यह भी पड़े तीन युवकों ने नाबालिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म,दो गिरफ्तार, एक फरार।
सूर्यकुमार यादव के चमत्कारी कैच पर सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि उन्होंने जब कैच लपका तो उसके ठीक आगे एक रेखा खींची हुई नजर आ रही थी। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि आखिरी ओवर से पहले बाउंड्री लाइन को पीछे किया गया। हालांकि, उनके इस दावे में दम नहीं है। अब एक स्लो मोशन में वीडियो सामने आया है जिसे देखकर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
Forever a Suryakumar yadav (goatyakumar goatav ) for this world cup winning catch pic.twitter.com/wr2j59pWuO
— MainHoonShiv (@samosa_aaloo) June 29, 2024
अफ्रीकी दिग्गज शॉन पोलाक ने भी दिया जवाब
आलोचकों ने इस कैच को गलत बताया है. इनमें से कुछ मानना है कि कैच के दौरान सूर्या का पैर बाउंड्री से टच हो गया था. जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि कैच से पहले बाउंड्री लाइन को पीछे कर दिया गया था। इन दावों के साथ यह लोग कुछ फोटोज भी शेयर कर रहे हैं.पैर बाउंड्री से टच होने वाली बात पर तो साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलाक समेत कई दिग्गजों ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने इस कैच को सही करार दिया है. अब बात रही बाउंड्री लाइन को पीछे करने की तो यह विवाद भी गलत ही है।
यह भी पड़े:एक बार फिर देवभूमि हुई शर्मशार, रानीखेत में नाबालिक के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।