Home लोकल न्यूज़ SSB ने भारत-नेपाल सीमा पर अवैध कारतूसों के साथ विधायक के भाई...

SSB ने भारत-नेपाल सीमा पर अवैध कारतूसों के साथ विधायक के भाई को किया गिरफ्तार

0
SSB ने भारत-नेपाल सीमा पर अवैध कारतूसों के साथ विधायक के भाई को किया गिरफ्तार
photo from samachar shagun

बनबसा: बनबसा में भारत-नेपाल सीमा पर SSB की 57वीं वाहिनी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीते शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल और उसके चालक दिनेश चंद्र को 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, सतीश रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई बताया गया है। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी नेपाल जा रहे थे, लेकिन SSB की चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया।

एसएसबी ने आरोपियों को कारतूस समेत बनबसा पुलिस को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही एसएसबी ने एक बड़े अपराध को रोकने में सफलता प्राप्त की है।

यह घटना एक बार फिर से भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों की ओर ध्यान आकर्षित करती है। एसएसबी की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभा रही हैं।

इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है और आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

यह भी पढ़ें: रामनगर: तेंदुए के हमले से भाई की जान बचाने वाले देव कुमार की हिम्मत को सलाम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version