Home राज्य खेलते हुए सेप्टिक टैंक में गिरा छह साल का मासूम, माैत से...

खेलते हुए सेप्टिक टैंक में गिरा छह साल का मासूम, माैत से परिजनों में मचा कोहराम।

0

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड के राजधानी देहरादून से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, यहां सेलाकुई थाना क्षेत्र में खेलते-खेलते एक छह साल का बच्चा अचानक बिल्डिंग के सेप्टिक टैंक में गिर गया। वहां सफाई का काम कर रहे कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को बाहर निकाला और तुरंत उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया दुर्भाग्यवश, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।

यह भी पड़े: हल्द्वानी के होटल में मिला अल्मोड़ा के युवक का शव , मचा हड़कंप।

आपको बता दे कि शिवनगर बस्ती की निवासी एक महिला, जो घरों में सफाई का कार्य करती है, मंगलवार की दोपहर अपने छह साल के बच्चे के साथ एक बिल्डिंग में सफाई करने आई थी। महिला अपना काम कर रही थी और उसका बच्चा उसके पास में खेल रहा था। बिल्डिंग के सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला हुआ था। खेलते-खेलते बच्चा उस टैंक में जा गिरा। बच्चे को खोजते हुए उसकी मां सेप्टिक टैंक तक पहुंची। बच्चे को सेप्टिक टैंक के भीतर देख वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए रोने लगी। चिल्लाने और रोने की आवाज सुन कर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। टैंक की सफाई करने वाले कर्मचारियों को मौके पर बुलवाया गया। कर्मचारियों ने बेहोशी की हालत में बच्चे को टैंक से बाहर निकाला।

यह भी पड़े:दुर्गम क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा “वर्तमान काउंसलिंग स्थानांतरण, एक्ट (Act) के विपरीत है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version