द्वाराहाट: विगत दिनों द्वाराहाट विकासखंड में हुए ब्लॉक प्रमुख मतदान के दौरान हुए बवाल में लोगों पर कई केस दर्ज किए गए है। नवीन मैनाली की ओर से चौकुनी में उनके वाहन को रोक कर दो बीडीसी सदस्यों के पतियों के अपहरण के मामले में महेंद्र बिष्ट के विरुद्ध 126 (2), 140 (3) बीएनएस की धाराओं में रानीखेत में जीरो एफआईआर दर्ज हुई है।
वही कैलाश भट्ट ने दीपक किरौला और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जान से मारने की कोशिश और उनके होटल पर गोली चलाने को लेकर द्वाराहाट थाने में केस दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। दूसरे पक्ष के राजेंद्र किरौला ने मारपीट एवं फायरिंग को लेकर तहरीर दी।
पुलिस ने दीपक किरौला और उसके समर्थकों के विरुद्ध एनएच मोटर मार्ग जाम करने को लेकर केस दर्ज किया है। सीओ विमल प्रसाद का कहना है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के पतियों के अपहरण मामले में महेंद्र सिंह बिष्ट के विरुद्ध द्वाराहाट थाने में जीरो एफआईआर दर्ज हुई थी। मामला रानीखेत ट्रांसफर हो गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सुर्ख़ियों में रहे द्वाराहाट में कांग्रेस ने लहराया परचम, चुनाव परिणाम आने के बाद चली गोलियां
वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में बताया कि चुनाव के दिन मतदान के बाद द्वाराहाट में फायरिंग हुई थी। 15 अगस्त को कैलाश भट्ट ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपक किरौला, सोनू धमेला, गौरव नेगी व अन्य ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद एक राय होकर आपराधिक षड्यंत्र के तहत उनके होटल में आकर उन्हें निशाना बनाते हुए रिवाल्वर से गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया। विरोध करने पर गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के निर्देशन व थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गईं। टीमों ने विभिन्न स्थानों के करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
यह भी पढ़ें:- घी संक्रांति 2025: इतिहास, परंपराएं, व्यंजन व लोक मान्यताएं, सब कुछ जाने एक क्लिक में…….!
इसके बाद शनिवार तड़के करबला से 200 मीटर बेस अस्पताल रोड से स्कॉर्पियो सवार राहुल रावत (23) निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना मुखानी, जिला नैनीताल, महेंद्र सिंह घनेला उर्फ सोनू घनेला (29) निवासी ग्राम पिठोली, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल, हाल निवासी विवेक विहार थाना मुखानी, जिला नैनीताल, कमल पालीवाल (23) वर्ष निवासी ग्राम पनियाली कटथरिया, थाना मुखानी जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया।