हरिद्वार: उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार से आगामी श्रावण कांवड़ यात्रा 2025 के चलते जनपद में 14 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को 10 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि भारी संख्या में कांवड़ियों की आवाजाही और यातायात की दृष्टि से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों को देखते हुए यह निर्णय जनहित और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
आपको बता दें कि हर साल श्रावण मास में उत्तर भारत में कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचते हैं। इस वर्ष कांवड़ यात्रा 11 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो रही है, और यात्रा के दौरान हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, साथ ही स्कूल आने-जाने वाले छात्रों को असुविधा और सुरक्षा संबंधी खतरे हो सकते हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा मार्गों को कुछ स्थानों पर बंद या डायवर्ट भी किया जाएगा, जिससे आवागमन और अधिक कठिन हो जाएगा। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है।
पुलिस-प्रशासन से लेकर शासन और सरकार भी कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है. हरिद्वार जिला प्रशासन की तरफ से कांवड़ मेले के दौरान रूट डायवर्जन प्लान भी तैयार कर लिया गया है. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. सरकार को उम्मीद है कि इस बार पांच करोड़ से ज्यादा शिव भक्त कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार पहुंच सकते है।
यह भी पढ़ें: प्यार का खौफनाक अंत! सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े ली अपनी ही प्रेमिका की जान, रेत डाला गला