SBI ने अग्निवीर जवानों के लिए शुरू की स्पेशल लोन स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने गुरुवार को अग्निवीर जवानों के लिए विशेष पर्सनल लोन योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत, एसबीआई में वेतन खाता रखने वाले अग्निवीर जवान 4 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के प्राप्त कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस लोन पर किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगेगी।
अग्निवीर जवानों के लिए खास फायदे
बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस लोन की अवधि, अग्निपथ योजना की सेवा अवधि के अनुरूप होगी। इसके अलावा, 30 सितंबर 2025 तक सभी रक्षा कर्मियों के लिए 10.50% की न्यूनतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।
SBI के चेयरमैन डी. एस. शेट्टी ने कहा,
“हमारा मानना है कि जो लोग देश की रक्षा में लगे हैं, वे हमारे अटूट समर्थन के हकदार हैं। यह योजना भारत के वीरों को सम्मान देने का एक कदम है और यह एसबीआई के डिफेंस सैलरी पैकेज का हिस्सा है, जो लंबे समय तक अग्निवीरों के लिए उपलब्ध रहेगा।”
और पढ़ें :-15 अगस्त पर दिल्ली Metro का बड़ा ऐलान! सुबह 4 बजे से दौड़ेगी ट्रेन, खास मेहमानों को फ्री QR टिकट
2026 में होगा पहला अग्निवीर रिटायर बैच
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना को मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में सेवा करने का मौका मिलता है। इसके बाद उन्हें सेवामुक्त कर दिया जाता है। इस तरह, 2026 में अग्निवीर योजना का पहला बैच सेवामुक्त होगा।