बॉलीवुड डेस्क: सलमान खान की ‘सिकंदर’ लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को देखने के लिए ढेरों फैंस और दर्शक सिनेमाघर पहुंचे थे. डायरेक्टर ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं. बताया जा रहा है कि भाईजान की मूवी उतनी खास नहीं है, जितना इसे लेकर बज बना हुआ था. तो वहीं सलमान खान के डाई हार्ड फैंस पिक्चर को देख खुशी से झूम रहे हैं. इस बीच फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
सिकंदर ने कमाए इतने करोड़
‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग गुरुवार, 27 मार्च को खुल गई थी. पहले ही दिन से फिल्म की बुकिंग धड़ल्ले से हो रही थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान की पिक्चर को पहले दिन बढ़िया शुरुआत मिलने वाली है. अब यही बात सच भी हो गई है. ‘सिकंदर’ ने पहले दिन 30.06 करोड़ रुपये का जोरदार कलेक्शन किया है।
सिकंदर ओपनिंग डे कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने अपने पहले दिन 26 करोड़ कमाए की कमाई की है। ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, ‘सिकंदर’ एक हफ्ते में 100 करोड़ रुपये पार कर सकती है। सलमान के स्टारडम के साथ, फिल्म को विदेशों से 5-10 करोड़ रुपये से ज्यादा के कलेक्शन की उम्मीद की जा सकती है। 200 करोड़ के बजट में बनी ‘सिकंदर’ को ईद की छुट्टी का फायदा भी मिल सकता है। हाई-ऑक्टेन एक्शन, बेहतरीन डायलॉग्स और स्टार पावर से भरपूर इस फिल्म को इंडिया टीवी ने 3.5 रेटिंग दी है।
सिकंदर के बारे में
यह फिल्म एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है। ‘सिकंदर’ में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी हैं। फिल्म ‘सिकंदर’ की कहानी एक ऐसे शख्स की कहानी है जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है और भ्रष्ट व्यवस्था से बाहर निकलकर अपना रास्ता बनाता है। वहीं रश्मिका मंदाना और सलमान की रोमांटिक केमिस्ट्री खूब चर्चा में है। दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर Ghibli art ने मचाया बवाल, क्या है यह AI का नया जादू? जाने क्या हो सकता है इससे खतरा, पढ़ें पूरी खबर।