Home रोजगार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Ukpsc) की तरफ से एपीएस (Aps) के लिए...

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Ukpsc) की तरफ से एपीएस (Aps) के लिए निकली भर्तियां ऐसे करे आवेदन|

0
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Ukpsc)
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Ukpsc)

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Ukpsc):- की ओर से एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी (Aps) के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 7 अगस्त से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। वहीं फॉर्म अप्लाई करते समय उम्मीदवार से किसी तरह की गलती हो जाता है तो फॉर्म में सुधार के लिए 12 अगस्त से 21 अगस्त तक का समय दिया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता:-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ में अंग्रेजी टाइपिंग में 1 घंटे के अंतराल में 9000 डिप्रेशन और हिंदी टाइपिंग में 8000 की डिप्रेशन भी आना चाहिए।

आयु सीमा:-

योग्य उम्मीदवारों की न्यूनत्तम आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सीमा के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े:- भारतीय डाक विभाग India Post GDS में निकली 44228 पदों पर भर्ती अभी करे आवेदन

आवेदन शुल्क:-

आवेदन शुल्क वर्ग शुल्क
यूआर 222.30 रुपये
ओबीसी 222.30 रुपये
ईडब्ल्यूएस 222.30 रुपये
एससी 102.30 रुपये
एसटी 102.30 रुपये

Ukpsc में एपीएस (Aps) के पदो की संख्या :- 99

चयन प्रक्रिया:-

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की लिखित परीक्षा होगी लेकिन परीक्षा को पास करने के बाद टाइपिंग परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। और अंत में कौशल प्रशिक्षण और टाइपिंग के लिए बुलाया जाएगा। सभी टेस्ट को पास करने के बाद मेरिट लिस्ट में नाम शामिल होगा।

ऐसे करे आवेदन:-

  • आवेदन करने से पहले अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ें।
  • सबसे पहले UKPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  • आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें।
  • अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और आईडी प्रूफ जैसे सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
  • यदि आवेदन शुल्क की आवश्यकता है, तो उसका भुगतान करना सुनिश्चित करें। आवश्यक शुल्क के बिना आपका फॉर्म पूरा नहीं होगा और आवेदन निरश्त हो जायेगा|
  • सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें।
  • ऑनलाइन आवेदन करें और यह सुनिश्चित करने के लिए इन दिशानिर्देशों का पालन करें कि आपका आवेदन पूर्ण और सही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version