Home राज्य रानीखेत-खैरना-रामनगर हाईवे बैली ब्रिज का विधायक और डीएम ने किया शुभारंभ, शुरू...

रानीखेत-खैरना-रामनगर हाईवे बैली ब्रिज का विधायक और डीएम ने किया शुभारंभ, शुरू हुई आवाजाही।

0

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में विगत दिनों कुमाऊं को गढ़वाल से जोड़ने वाले प्रमुख रानीखेत-खैरना-रामनगर हाईवे पर छह जुलाई को भारी बारिश के बाद उफान पर आया था, पन्याली नाला मोहान के पास बने ब्रिटिश कालीन पुल को बहा ले गया। पुल बहने से इस हाईवे पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। ऐसे में रानीखेत, भतरौंजखान, कर्णप्रयाग, बद्रीनाथ अन्य स्थानों के लिए वाहन, पर्यटक और यात्री वैकल्पिक मार्ग चिमटाखाल से आवाजाही कर रहे थे। वही इसी के तहत पुल निर्माण की जल्द करवाही करते हुए मौलेखाल में रानीखेत-खैरना-रामनगर स्टेट हाईवे पर 25 दिन बाद आवाजाही शुरू हुई है। यहां 50 लाख रुपये से बैली ब्रिज बनाया गया इसका विधायक महेश जीना और डीएम विनीत तोमर से विधिवत शुभारंभ किया।

यह भी पड़े:भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने फाइनल में बनाई जगह।

लोनिवि ने यहां 50 लाख रुपये से 30 मीटर लंबे वैली ब्रिज का निर्माण किया। बृहस्पतिवार को सल्ट विधायक महेश जीना और डीएम विनीत तोमर ने पूजा-अर्चना कर विधिवित तरीके से इसका शुभारंभ किया। वहां पर एसडीएम संजय कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते ध्वस्त होने के बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू करना चुनौती बन गया था। किसी तरह तीन दिन बाद नौ जुलाई को पुल का निर्माण शुरू हुआ। लोनिवि ने सिर्फ 16 दिन बाद 25 जुलाई को पुल तैयार कर दिया। सीमेंट का कार्य होने से इस पर आवाजाही शुरू कराने के लिए इंतजार करना पड़ा।

यह भी पड़े:बिग ब्रेकिंग: दिल्ली में फिर मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version