Home देश दुनिया हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव, फटा बादल, अब तक 40 की...

हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव, फटा बादल, अब तक 40 की मौत।

0

हिमाचल प्रदेश: बारिश ने एक बार फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, पहाड़ से लेकर मैदान तक मानसूनी बारिश कहर बरपा रही है। वहीं इसी बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भारी बारिश से बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है कई सड़कों और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। गुजरात, मुंबई और ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और घरों तक में पानी घुस गया है। सड़कें दरियां बन गई हैं और यातायात ठप हो गया है। देश के अन्य राज्यों में भी कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है और अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

यह भी पड़े: अल्मोड़ा जनपद में 21 से 22 जुलाई तक भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी, डीएम ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश।

मिली जानकारी के अनुसार, हिमाचल में अब तक 40 की मौत, 329 करोड़ का नुकसान हो गया है। हिमाचल में 27 जून को मानसून आने के बाद से बारिश, बादल फटने और बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य आपातकालीन ऑपरेशन केंद्र के मुताबिक, वर्षा की वजह से राज्य को अब तक 329 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।

यह भी पड़े:सावधान! उत्तराखंड में अगले 24 घंटो में इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version