अल्मोडा: देवभूमि उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है, वही जनपद अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम ने बुधवार शाम भारी बारिश के चलते जटागंगा में बाढ़ आ गई है। मिली जानकारी के अनुसार नदी में आई बाढ़ से भण्डरा स्थल का पुल भी नदी में बह गया है। नदी के वेग में भण्डरा स्थल की दीवार टूट गई है।
शाम 5 से 6 बजे तक एक घंटे के भारी बारिश से जागेश्वर क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश से जागेश्वर मंदिर क्षेत्र के पास दुकानों और सड़क में भारी मालवा आ गया। बता दें इन दिनों जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला लगा हुआ है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने जागेश्वर के लिए अलर्ट जारी किया है। पहाड़ से मलवे के साथ पेड़ भी सड़क पर पसर गया है। फिलवक्त आरतोला-जागेश्वर-नैनी की सड़क बंद है। अल्मोड़ा जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पड़े:अल्मोड़ा में नगर पालिका (Municipality) की सीमा विस्तार का मुद्दा गरमाया
चौखुटिया: वही जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्ड चौखुटिया में भी रामगंगा का जल स्तर काफी बड़ गया है। मेंहलचौरी से मिली सूचना के मुताबिक रामगंगा नदी का जल स्तर खतरे से ऊपर उठ गया है। खीडा,चौखुटिया मासी आदि में नदी के किनारे बसे लोगों को बहुत सतर्क रहने की अपील की है।