दिल्ली: एनसीआर के लोग एक तरफ जहां उमसभरी गर्मी का सितम झेल रहे हैं. वहीं पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल में जोरदार बारिश ने कहर मचा रखा है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके इस वक्त उमस भरी गर्मी की चपेट में है. उमसभरे इस मौसम ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. मौसम विभाग की ओर से लगातार बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है, लेकिन बादल है कि बरस नहीं रहे. आमतौर पर इन दिनों में दिल्ली में ठीक-ठाक बारिश होने की वजह से गर्मी थोड़ी कम होती है. लेकिन इस बार तो हालात बिल्कुल अलग है. इस चिपचिपी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बड़ी बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। वही उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा में आज दोपहर बाद भारी बारिश होने से उमस से छुटकारा मिला है। शाम होते-होते अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को राहत मिली है।
यह भी पड़े:अल्मोड़ा के इस विधायक के पूरे परिवार को मिली जान से मारने की धमकी।