Home राज्य बारिश ने उत्‍तराखंड में मचाई तबाही, केदारघाटी में फटा बादल, दहशत में...

बारिश ने उत्‍तराखंड में मचाई तबाही, केदारघाटी में फटा बादल, दहशत में लोग।

0

रुद्रप्रयाग: देवभूमि उत्तराखंड के केदार घाटी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, उत्तराखंड में लगातार बारिश होने की खबरे आ रही है। इसी बीच आज केदारघाटी के रुमसी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। स्कूल के रास्ते ध्वस्त होने के साथ ही क़ृषि भूमि में मलबा आया है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीन भट्ट एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार तथा राजस्व उप निरीक्षक घटना स्थल के लिए रवाना हुए तथा घटना स्थल पर पाया कि देवधार में जूनियर हाईस्कूल का रास्ता एवं कतिपय कृषि भूमि का आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस घटना में किसी प्रकार से कोई जानमाल, जनहानि एवं पशु हानि नहीं हुई है।

यह भी पड़े:जिला आबकारी अधिकारी ने 70 हजार में बेचा ईमान, विजिलेंस ने घूस लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज ग्राम प्रधान रुमसी के देवीदार तोक में बादल फटने के कारण स्कूल का रास्ता व कुछ खेतों में मलबा आ गया। घटनास्थल पर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने मुख्य कृषि अधिकारी, राजस्व उप निरीक्षक एवं खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंशिक रूप से क्षति हुई कृषि भूमि एवं जूनियर हाईस्कूल रास्ते का आंगणन प्रस्ताव आपदा प्रबंधन के तहत तैयार कर शीघ्रता से शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं तथा जूनियर हाईस्कूल के रास्ते में आए मलबे को तत्परता से हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पड़े: उत्तराखंड में बारिश का कहर: टनकपुर-तवाघाट NH पर भूस्खलन, SSB के जवान ने भागकर बचाई जान,देखे वीडियो।।

वहीं केदार घाटी में लगातार मूसलाधार बारिश ने उमस भरी गर्मी से आम जन को जरूर राहत दिलाई, वहीं सुबह हुई बारिश से कई जगहों पर जलभराव, भूस्खलन और बादल फटने की घटना भी सामने आई हैं. केदारनाथ हाईवे पर नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सौड़ी में खेतों का मलबा सड़क में आने से कुछ देर यातायात बाधित रहा. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, हालांकि बाद में यात्रियों ने खुद हाथों से पत्थर मलबा साफ कर यातायात को चालू किया. वहीं अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में जवाहरनगर वार्ड में डिग्री कॉलेज के समीप सड़क में जलभराव होने से तालाब में तब्दील हो गई, यही हाल पुरानादेवल में दिखा, स्कूली बच्चों और पैदल आवाजाही कर रहे लोगों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पड़े:द्वाराहाट में पानी न आने से महिलाओ का फूटा गुस्सा, मुख्य चौराहे में किया जाम, काफी लोग फसे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version