Home राज्य जिला आबकारी अधिकारी ने 70 हजार में बेचा ईमान, विजिलेंस ने घूस...

जिला आबकारी अधिकारी ने 70 हजार में बेचा ईमान, विजिलेंस ने घूस लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

0

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर जिले के आबकारी अधिकारी को को 70 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की दोपहर रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय से जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि भ्रष्ट आबकारी अधिकारी के काशीपुर स्थित आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।

यह भी पड़े:अल्मोड़ा में महिला पर बाघ ने किया अटैक, गंभीर रूप से घायल,महिला को रामनगर अस्पताल किया रेफर।

भ्रष्टाचार पर विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी उधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिभार का परमिट जारी करने के एवज में 70 हजार रुपये रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस आरोपी के दफ्तर और घर में छापेमारी कर जरूरी दस्तावेज खंगाल रही है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश पर भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पड़े:द्वाराहाट में पानी को लेकर मचा हाहाकार, तीन दिन से नहीं आया पानी, लोगो में जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश व्याप्त।

काशीपुर आवास पर विजिलेंस ने मारा छापा

जिला आबकारी अधिकारी के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद विजिलेंस की टीम अब उनकी संपत्ति को भी खंगालेगी। इसके लिए एक टीम ने काशीपुर स्थित उनके आवास पर छापा मारा। सीओ अनिल मनराल ने बताया कि उनके घर को खंगाला जा रहा है। संपत्ति की भी जांच की जाएगी। इसके अलावा उनके पुराने रिकार्ड भी जानकारी ली जा रही है। यदि, रिश्वत से बनाई गई संपत्ति सामने आती है तो शासन से अनुमति लेकर उस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पड़े:प्यार व डेटिंग मामलों में HC की सुनवाई, नाबालिग लड़कों की गिरफ्तारी पर जताई चिंता, सरकार से मांगा जवाब।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version