Home देश दुनिया राहुल गांधी ने कोलकाता रेप और मर्डर केस में तोड़ी चुप्पी, उन्नाव,...

राहुल गांधी ने कोलकाता रेप और मर्डर केस में तोड़ी चुप्पी, उन्नाव, हाथरस और कठुआ की घटना का किया जिक्र!

0

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल दिखने को मिल रहा है। देशभर में जूनियर डॉक्टर, मेडिकल छात्रा और डॉक्टर सड़क पर उतरकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की रेप और मर्डर पर सोशल मीडिया के जरिए पहली प्रतिक्रिया दी।

यह भी पड़े: पत्नी की बेवफाई ने बना दिया हैवान, साड़ी से घोटता था गला, बरेली के “साइको किलर” की हिला देने वाली कहानी।

उन्होंने कहा कि इस वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने निर्भया केस, हाथरस, उन्नाव में यौन उत्पीड़न का भी जिक्र करते हुए भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने सवाल पूछा कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ममता सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा, कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुलकर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें?

यह भी पड़े: महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या, अस्पताल में अर्धनग्न शव मिलने से मचा हड़कंप।

उन्होंने आगे एक्स पोस्ट में लिखा, निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं? हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे।

ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए’

सुकांत मजूमदार ने आगे कहा, ‘एक लड़की, जो सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी, उसके साथ एक ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर ने दुष्कर्म कर दिया। बीते 10 से 15 वर्षों में हमने ऐसा नहीं देखा कि किसी मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हुआ। इसलिए, यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है और ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए।’

भाजपा ने टीएमसी सरकार पर उठाए सवाल

सुकांत मजूमदार ने आगे कहा, ‘डॉक्टरों की टीम ने कुछ वॉट्सएप ग्रुप तैयार किए हैं और इनमें कई तरह की बातें निकलकर सामने आ रहीं हैं। हम तक कुछ स्क्रीनशॉट पहुंचे हैं और इनमें एक तृणमूल कांग्रेस के सांसद और उनके भतीजे का नाम सामने आ रहा है। मैं नहीं जानता कि क्या हुआ है लेकिन, मैं इतना जानता हूं कि कुछ गलत हुआ है। टीएमसी में कई महिला सांसद होने के बाद भी एक भी महिला सांसद ने कुछ अधिक नहीं कहा है।’

यह भी पड़े:धामी कैबिनेट हुई खत्म, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version