Home राज्य अल्मोड़ा में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी, छात्र...

अल्मोड़ा में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी, छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी ने की आत्मदाह करने की कोशिश, अपने ऊपर डाला पेट्रोल।

0

अल्मोडा: जनपद अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर चल रहे छात्रों के आंदोलन के बीच सोमवार यानी आज उस समय भारी हंगामा हो गया जब विवि के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी दीपक लोहनी ने आत्मदाह करने की कोशिश की। खबर अल्मोड़ा से है जहां आज उस समय पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए जब छात्रसंघ अध्यक्ष के प्रत्याशी दीपक लोहनी ने आत्मदाह का प्रयास करते हुए अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। छात्र नेताओं में आक्रोश पनप उठा। आनन-फानन में छात्रनेता दीपक लोहनी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बताया जा रहा है कि वह 16 से 20 प्रतिशत तक झुलस गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, जब छात्रनेता द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया जा रहा था, तब मौके पर छात्रनेताओं द्वारा छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। लेकिन एकाएक उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब दीपक लोहनी ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास कर लिया।

यह भी पढ़ें:भव्य सजी है रामनगरी अयोध्या, लाइव टेलीकास्ट के जरिए पूरी दुनिया देखेगी अयोध्या की भव्यता।

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं, हांलाकि बताया जा रहा है कि एकाएक इस प्रकार की घटना हो जायेगी इसकी जानकारी किसी के पास नहीं थी। आपकी बता दें कि अल्मोड़ा में बीते 2 सालों से टाइगर ग्रुप ने एसएसजे कैंपस के परिसर अल्मोड़ा के अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है। झुलसा छात्र टाइगर ग्रुप से ही अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी है। वहीं पुलिस मामले में फिलहाल बोलने से बच रही है। इस दौरान छात्रनेताओं ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ खासा आक्रोश व्यक्त किया। छात्रनेताओं ने धन सिंह रावत को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर चुनाव बहाल नहीं किए गए तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: तंत्र विद्या से बच्ची का अपहरण करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version