ऋषिकेश: आंगन में खेल रही मासूम को चोरी कर ले गई महिला, दिवाली पर जादू-टोना करने की आशंका, आपको बता दे कि आशंका जताई जा रही है कि उक्त महिला ने निसंतान दंपतियों को बेचने के लिए मासूम बच्ची चोरी की हो। साथ ही दीपावली त्योहार को देखते हुए यह भी आशंका जताई जा रही है कि तंत्र विद्या आदि के लिए भी बच्ची चोरी गई है।
मायाकुंड निवासी (मूल निवासी ग्राम छतईखेला, जिला उन्नाव यूपी) संजय ने रविवार को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि करीब साढ़े ग्यारह बजे उसके घर के आंगन से उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी रिवांशी को कोई उठा कर ले गया है। काफी तलाश करने के बाद भी उनकी बेटी नहीं मिल रही है। बताया कि इस दौरान मासूम रिवांशी की मां बर्तन धो रही थी और वह कुछ दूरी पर आंगन में खेल रही थी।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि महिला को कोतवाली लाया गया। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान नितेश कुमारी (45) पत्नी नीरज, पुत्री आशाराम निवासी दानीपुर थाना पिहानी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में बताई। खोलिया ने बताया कि उक्त महिला कुछ दिनों से त्रिवेणी घाट पर रह रही थी। महिला के परिजनों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक खोलिया कि महिला ने किस उद्देश्य से मासूम बच्ची को चुराया था। इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है। महिला के खिलाफ अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पड़े:केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने मनोज रावत के नाम पर लगाई मुहर।