Home राज्य एमबीपीजी हल्द्वानी विश्वविद्यालय का अध्यक्ष निकला लुटेरा, न्यूरोसर्जन डा. पुनीत गोयल से...

एमबीपीजी हल्द्वानी विश्वविद्यालय का अध्यक्ष निकला लुटेरा, न्यूरोसर्जन डा. पुनीत गोयल से मारपीट व लूट।

0

हल्द्वानी: जनपद नैनीताल से एक खबर सामने आई है, यहां पुलिस ने कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज रमोला व एबीवीपी के नगर मंत्री मनीकेत तोमर समेत पांच युवाओं पर लूट, बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी व गालीगलौज की नई धाराओं में केस दर्ज किया है। आपको बता दे कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब डॉ. पुनीत मुखानी नहर कवरिंग रोड स्थित रेडिएंट हॉस्पिटल की ओपीडी में मरीज देख रहे थे। डाक्टर को हॉस्पिटल से पीटते हुए खींच कर सड़क तक लाया गया और फिर सड़क पर पीटा। आरोप है कि डाक्टर को जान से मारने और अपहृत करने की कोशिश भी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। डॉ. पुनीत की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डकैती समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पड़े:खलनायक बनी प्रेमिका,आरी से काटा प्रेमी का गला, सिर का मिला कंकाल, घरवाले चेहरा भी न देख सके।

मुखानी पुलिस को दी तहरीर में हिल्स व्यू एन्क्लेव लोहरियासाल मल्ला निवासी डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने कहा है कि बीती 5 जुलाई की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह मुखानी रोड केवीएम स्कूल के पास स्थित रेडिएंट हस्पिटल में अपने केबिन में मरीजों को देख रहे थे। तभी छात्र नेता विशाल सैनी अपने साथियों के साथ केबिन में घुसा और गालियां देने लगा। पुनीत कुछ समझ पाते इससे पहले ही विशाल सैनी व साथियों ने गिरेबान पकड़ कर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस बीच हमलावर टेबल की दराज में रखे 40 हजार रुपये निकाल लें गये। पीटते घसीटते वह पुनीत को केबिन से बाहर ले आए और जान से मारने की धमकी दे कर फरार हो गये।

यह भी पड़े:गरूड़: मासूम बच्चे की गड्ढे में डूबने से मौत, शव देख बिलख पड़े परिजन।

आरोप है कि करीब आधे घंटे बाद विशाल सैनी अपने साथी छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज रामोला, हितेश जोशी, राहुल मठपाल, मनीकेत तोमर, मोहित खोलिया व अन्य के साथ फिर आ धमका। केबिन में बैठे पुनीत को फिर पीटना शुरू कर दिया। पुनीत किसी तरह बचकर मदद की गुहार लगाते हुए हॉस्पिटल से बाहर भागे। उन्होंने बगल के विवेकानंद हस्पिटल में शरण लेनी चाही, लेकिन तभी पीछा कर आरोपियों ने उन्हें सड़क पर पकड़ कर बेतहाशा पीटना शुरू कर दिया। उन्हें गाड़ी में डालकर अपहरण की कोशिश की। सड़क पर भारी भीड़ जुटने से आरोपी कामयाब नहीं हुए और चिकित्सक को छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में मुखानी थाना पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की नई धारा 333, 309(4), 115(2), 352, 351(2), 351 (3) व 191 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पड़े:सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मुस्लिम महिला पति से गुजारा भत्ता की कर सकती है मांग।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version