आगरा: आगरा के एटा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यह एक युवक की हत्या उसी दिन कर दी थी, जिस दिन वो प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने खाैफनाक घटना के राज खाेले हैं। पुलिस ने खोदाई कर कंकाल बरामद करते हुए प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
यह भी पड़े:IND vs ZIM 3rd T20I: भारत-जिम्बाब्वे का तीसरा टी20 मैच आज।
आपको बता दे कि मोहल्ला खरा निवासी दिलीप कुमार ने 2020 में हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। जिसमें वह फेल हो गया था। घरेलू समस्याओं के कारण आगे नहीं पढ़ पाया। सकीट में एक फोटोग्राफी की दुकान पर काम करने लगा। मोहल्ले की ही एक युवती से उसके प्रेम संबंध कई साल से चल रहे थे, लेकिन युवती के परिजन ने उसकी शादी आगरा में कर दी। पूछताछ में मृतक के भाई योगेश ने बताया कि दिलीप को आगरा बुलाने के लिए खेमा से पति गोविंदा ने फोन कराया। दिलीप ने रुपये न होने की बात कही तो गोविंदा ने 4 जून को 400 रुपये उसके खाते में डलवाए थे। इस पर दिलीप खेमा से मिलने आगरा चला गया। जहां उसकी हत्या कर दी गई।
यह भी पड़े:दर्दनाक हादसा: एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत, 18 की मौत।
पुलिस की लापरवाही से लगा एक महीना
सोमवार सुबह दिलीप के परिवार वाले ग्रामीणों के साथ मिलकर एसएसपी राजेश सिंह के पास पहुंचे। दिलीप के पिता का कहना था कि हमने पुलिस को बता दिया था, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। यदि पुलिस गंभीर होती तो एक महीने का समय नहीं लगता। उधर मुहल्ला खरा में कामता प्रसाद के घर खासी भीड़ जुट गई। शाम तक शव आने का इंतजार किया जाता रहा। बाद में पुलिस ने बताया कि दिलीप का शव नहीं उसका कंकाल मिला है। कपड़ों से उसकी पहचान की गई।
यह भी पड़े:आज का राशिफल, 10 जुलाई 2024
वारदात में साथियों को किया शामिल
दिलीप ने अपने साथी उखर्रा, सदर निवासी योगेश और हेमंत से बात की। हत्या की साजिश रची। उसे बुलाने के लिए पत्नी से फोन कराया। दिलीप गांव अकबरपुर के बाहर पहुंच गया। वह पहले से तैयार थे। दिलीप को पीछे से पकड़ लिया। एक ने उसके गले में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गिर गया।
आरी से काटा गला
बाद में आरी से उसका गला काटकर धड़ से अलग कर दिया। गांव के पास ही दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का वितरण कार्यालय है। उसके आसपास झाडिय़ों में शव को ले गए। पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे की मिट्टी को हाथों से हटाया। इसके बाद एक जगह सिर तो दूसरी जगह धड़ दबा दिया।
यह भी पड़े:बड़ी खबर: नही रही केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, मैक्स अस्पताल देहरादून में ली अंतिम सांस।
कई टुकड़े करने की आशंका
दिलीप चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। वह मजदूरी करते थे। वह अक्सर काम के लिए एटा से बाहर भी जाया करते थे। इस कारण पहले यही लगा कि काम से गया होगा। मगर, लगातार मोबाइल बंद होने पर शक हुआ। मृतक के भाई नीलेश ने आशंका जाहिर की कि दिलीप के आरोपियों ने आरी से कई टुकड़े किए थे। इस वजह से ही उसके कंकाल के कुछ अवशेष ही मिले हैं।
यह भी पड़े:सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मुस्लिम महिला पति से गुजारा भत्ता की कर सकती है मांग।