देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर मोदी का यह दौरा अत्यंत खास माना जा रहा है। करीब ढाई घंटे के अपने प्रवास में प्रधानमंत्री जहां प्रदेश को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे, वहीं आमजन और कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पूरे राजधानी क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह करीब 11 बजे पहुंचेगा, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वे सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां राज्य सरकार ने ‘उत्तराखंड @25’ के थीम पर विशेष समारोह की तैयारी की है। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत पारंपरिक लोक नृत्य और सांस्कृतिक झलकियों के साथ किया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड की विविध लोकसंस्कृति और पांचों प्रांतों की झांकी दर्शाई जाएगी।
मोदी यहां राज्य के विकास सफर पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे, जिसमें 2000 से 2025 तक की उपलब्धियां प्रस्तुत की जा रही हैं।विकास की सौगातेंअपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। इनमें चारधाम कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट का नया चरण, टिहरी झील पर्यटन विकास योजना का विस्तार, और देहरादून से दिल्ली के बीच रैपिड रेल प्रोजेक्ट की स्वीकृति शामिल है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री कुछ नई स्वास्थ्य और शिक्षा परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे, जिनसे पर्वतीय जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी।राज्य सरकार ने बताया कि मोदी इस अवसर पर उत्तराखंड को “आत्मनिर्भर राज्य” बनाने की दिशा में नई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा प्रदेश के लिए ऐतिहासिक होगा, और यह राज्य के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।जनता में उत्साह और उम्मीदेंप्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और अल्मोड़ा जैसे जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जन-रैलियों और सजावट का आयोजन किया है। रजत जयंती पर्व को लेकर लोगों में गौरव की भावना दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें:दिल्ली की जहरीली सांसें: बवाना में 403 AQI के साथ दम घोंटती धुंध का आतंक
स्थानीय निवासी मानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को पर्यटन, आधारभूत ढांचे और रोजगार के क्षेत्र में नई पहचान मिली है।सुरक्षा और व्यवस्थाएंप्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस और एसपीजी की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। सभी रास्तों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और ट्रैफिक को लेकर विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है।उधर, सरकार ने इस दिन को राज्य भर में “उत्तराखंड गौरव दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और पंचायत भवनों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें उत्तराखंड निर्माण में योगदान देने वाले लोगों का सम्मान किया जाएगा।
उम्मीदों का पर्वरजत जयंती पर प्रधानमंत्री का आगमन प्रदेशवासियों के लिए उम्मीदों का नया अध्याय लेकर आया है। विकास की गति, पर्यटन में बढोतरी, और युवाओं के लिए अवसर—इन सभी पहलुओं को लेकर लोगों में उत्साह है। सरकार को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की सौगातें आने वाले समय में उत्तराखंड को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होंगी।