Home देश दुनिया तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनने जा रहे ओली,कल लेंगे शपथ।

तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनने जा रहे ओली,कल लेंगे शपथ।

0

तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनने जा रहे केपी शर्मा ओली ने अपने गठबंधन सहयोगी नेपाली कांग्रेस के साथ मंत्रियों के नाम तय किए । राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल सोमवार सुबह नए प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। ओली नेपाल के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। के पी शर्मा ओली ने अपने गठबंधन सहयोगी नेपाली कांग्रेस के साथ नयी गठबंधन सरकार में शामिल किए जाने वाले मंत्रियों की सूची तैयार करने को लेकर शनिवार को विचार विमर्श किया। नई गठबंधन सरकार के सोमवार को शपथ लेने की संभावना है। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल रविवार दोपहर तक ओली (72) को नेपाली कांग्रेस-सीपीएन (यूएमएल) गठबंधन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर सकते हैं।

यह भी पड़े:इस्कॉन ने द्वाराहाट में निकाली जगन्नाथ रथयात्रा, रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु।

नेपाली कांग्रेस और यूएमएल के करीबी सूत्रों ने बताया, राष्ट्रपति सोमवार सुबह नए प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को शपथ दिला सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले सोमवार को एक छोटे मंत्रिमंडल की घोषणा होने की संभावना है। नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) के अध्यक्ष ओली (72) का एक बार फिर प्रधानमंत्री बनना तय है, क्योंकि मौजूदा प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ शुक्रवार को संसद में विश्वास मत हासिल करने में असफल रहे।

यह भी पड़े:बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर बीजेपी को झटका, कांग्रेस ने बजाया बिगुल।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version