बमनपुरी (अल्मोड़ा): बमनपुरी गाँव में आज एक विशेष अवसर देखने को मिला, जब नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य युगल किशोर ने गाँव पहुँचकर सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित कर लोगों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि उनके विकास संबंधी अपेक्षाओं पर वह पूरी तरह खरे उतरेंगे।
आपको बता दे कि नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य युगल किशोर के आज गाँव में पहुँचने पर युवक मंगल दल एवं समस्त ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फूल-मालाओं और तालियों की गूंज के बीच युगल किशोर ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि बुनियादी सुविधाओं, युवाओं के उत्थान और सामाजिक विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक के दौरान युगल किशोर ने ग्रामवासियों की समस्याएँ सुनीं और सभी को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में बमनपुरी समेत पूरे क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा ही सबसे बड़ी ताकत है और वे गांव-गांव जाकर जनता की आवाज़ को पंचायती स्तर से जिला स्तर तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें:“स्वच्छ सोच, स्वच्छ गाँव”: बमनपुरी के युवक मंगल दल बने मिसाल, नौहलो की सफाई से रचा स्वच्छता इतिहास
युवक मंगल दल के सदस्यों ने अपनी ओर से ग्राम विकास, खेलकूद, साफ-सफाई और सांस्कृतिक गतिविधियों को और मजबूत बनाने की माँग रखी। इस दौरान ग्रामवासियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पेयजल, आवारा पशुओं का निवारण तथा अन्य जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान आकर्षित कराया। युगल किशोर ने इन बिंदुओं को अपने प्राथमिक एजेंडे में शामिल करने का आश्वासन दिया।
ग्रामवासियों ने कहा कि युगल किशोर जैसी युवा और ऊर्जावान सोच रखने वाले प्रतिनिधि से उन्हें नई उम्मीदें हैं। कार्यक्रम में महिला मंगल दल, ग्राम समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया। गाँव के लोग इस मौके पर उत्साह से भरे दिखे और विश्वास जताया कि नए प्रतिनिधि के नेतृत्व में बमनपुरी एक नए विकास पथ पर अग्रसर होगा।
इस सभा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बमनपुरी भोपाल सिंह नेगी, भूतपूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह नेगी,विनोद कांडपाल, हेमंत शाह, पंकज उपाध्याय, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, धीरज नेगी,हरीश नेगी, हेम साह, दीपक साह एवं पूर्व प्रधान रह चुके प्रमोद नेगी एवं जगदीश उपाध्याय एवं ग्राम सभा बमनपुरी की मातृ शक्ति मौजूद रही।