द्वाराहाट : द्वाराहाट थाना क्षेत्र में नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक विनोद जोशी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ एक बैठक आयोजित की। इस संवाद बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय ही सुव्यवस्थित कानून व्यवस्था की कुंजी है।
उन्होंने सभी से सहयोग की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि थाना द्वाराहाट से क्षेत्रवासियों की हर समस्या का त्वरित समाधान प्राथमिकता में रहेगा। प्रभारी निरीक्षक ने साफ किया कि कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: मानसून 2025: उत्तराखंड में बारिश का कहर और मौसम से जुड़ी बड़ी बातें
बैठक में सम्मिलित गणमान्यों द्वारा यातायात व्यवस्था, पार्किंग एवं आगामी त्यौहारों, मेलों के सन्दर्भ में सुझाव दिये गये, जिन पर सकारात्मक वार्तालाप की गई। किरायेदार सत्यापन, फड़-फेरी, संदिग्ध रुप से घूम रहे व्यक्तियों की सूचना तत्काल कोतवाली को सूचित करने व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में आपसी सहयोग हेतु अपील की गई।
बैठक में मौजूद विभिन्न सामाजिक संगठनों व नागरिकों ने क्षेत्र की समस्याओं पर खुलकर चर्चा की और पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिलाया। सभी ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच संवाद की ऐसी पहल से आपसी विश्वास और मजबूत होगा। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि क्षेत्र में नशा उन्मूलन, ट्रैफिक प्रबंधन और सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए जनभागीदारी बढ़ाई जाएगी। बैठक के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सक्रिय भूमिका पर जोर देते हुए सभी ने सामूहिक सहयोग का संकल्प लिया।