मुक्तेश्वर: मुक्तेश्वर में हुए कॉटेज चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर ही घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया है। सोमवार को जीपी गुप्ता ने मुक्तेश्वर स्थित अपने कॉटेज से बड़ी मात्रा में सामान चोरी होने की शिकायत थाना मुक्तेश्वर में दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, चोरों ने कॉटेज से 5 बेड, 2 फ्रिज, 2 गीजर, 5 गद्दे, 2 डाइनिंग टेबल, 10 कुर्सी, 1 सोफा सेट, 13 पर्दे, 1 राउंड टेबल, 3 साइड टेबल और किचन के बर्तन चोरी कर लिए थे।
इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने चोरी का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार छानबीन की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने मनोज कुमार, मुकेश कुमार और चेतन आर्य नामक तीन युवकों को संदिग्ध पाया। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने थानाध्यक्ष कमित जोशी और उनकी टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़े : Flipkart Big Billion Days: सिर्फ ₹31,999 में पाएं Google Pixel 8 – बेस्ट AI स्मार्टफोन डील