14.8 C
Uttarakhand
Wednesday, November 20, 2024

दिल्ली में मानसून ने दी दस्तक, सड़कों पर सैलाब से जगह-जगह जाम

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के बारिश ने दस्तक दी। लोगों की जब सुबह हुई तो मौसम सुहाना हो गया था। मॉनसून की इस चुपके से ली गई एंट्री के बाद गर्मी छूमंतर हो गई है तो वहीं ठंडी हवाओं ने मौसम कूल-कूल कर दिया है। सुबह हुई इस बारिश के बाद अब सड़कों पर जाम की स्थिति भी देखी जा सकती है। ऐसे में दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा वालों को घर से एक्सट्रा टाइम लेकर निकला होगा। अच्छी बरसात के बाद कई जगह जलभराव की समस्या देखी जा सकती है। ट्रैफिक अलर्ट: तिलक ब्रिज डब्ल्यू-पॉइंट के नीचे जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से ए-पॉइंट से डब्ल्यू-पॉइंट और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे पर डब्ल्यू-पॉइंट तिलक ब्रिज रोड पर यातायात प्रभावित है. कृपया अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं।

यह भी पड़े:सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचीं भारतीय टीम, अब भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीका से।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवालों के लिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा, ‘वाई-पॉइंट सलीमगढ़ और निगमबोध घाट के पास जलभराव के कारण शांतिवन से आईएसबीटी की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे पर आउटर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है. कृपया ट्रैफिक अलर्ट देखकर अपनी यात्रा का प्लान करें। अगर आप आज ऑफिस जाने की सोच रहे हैं तो अपने घरों से जल्दी निकल जाइए. वरना जाम की वजह से आपको देर हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह पानी की वजह से गाड़ियां रेंग रही हैं. कई जगह पर जाम लग गया है.-दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को दिल्ली में लगातार ट्रैफिक जाम की कॉल्स लगातार मिल रही हैं. सुबह से हो रही बारिश की वजह से जलभराव हो रहा है. इसकी वजह से दिल्ली में कई रूटों पर ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है. ट्रैफिक पुलिस ने जाम वाली लोकेशनों से बचने की सलाह दी है।दिल्ली के मूलचंद इलाके में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है. जगह-जगह गाड़ियां डूब चुकी हैं. मिंटो रोड पर तो गाड़ियां पानी में तैरती दिखीं।

IMG 20240628 115723 दिल्ली में मानसून ने दी दस्तक, सड़कों पर सैलाब से जगह-जगह जाम

यह भी पड़े:केंद्र सरकार द्वारा संसद में पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी के उत्तेजक परिस्थितियों में लगाया था आपातकाल: नारायण सिंह रावत

दिल्ली में मानसून की दस्तक हो चुकी है और इसका सबूत अब सड़कों पर दिख रहा है. सुबह से ही दिल्ली में मूसलाधार बारिश हो रही है. दिल्ली के कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है. मिंटो रोड में तो गाड़ियां डूब गई हैं. सड़कों पर अब पानी भर जाने की वजह से गाड़ियां रेंगती दिख रही हैं. माना जा रहा है कि आज भयंकर ट्रैफिक जाम दिखेगा. इसलिए अगर आपको ऑफिस जाना है तो समय से निकल जाएं और ट्रैफिक अलर्ट पर नजर रखें।

यह भी पड़े:आज का राशिफल, 28 जून 2024

आपको बता दे कि दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश से एक फायदा हुआ है. वह यह कि बारिश की वजह से दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. बारिश का असर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर एक कई इलाकों में दिख रहा है. दिल्ली में मानसून ने इस बार समय से ही दस्तक दी है. आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में अभी अगले एक-दो दिनों तक बारिश का आलम रहेगा।

यह भी पड़े:जियो यूजर्स के लिए बड़ा झटका, 25% महंगे हुए प्लान।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel
Manish Negi
Manish Negihttps://chaiprcharcha.in/
Manish Negi एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास राजनीति, अर्थव्यवस्था और सामाजिक मुद्दों जैसे विषयों पर अच्छा ज्ञान है। वे 2 से ज्यादा वर्षों से विभिन्न समाचार चैनलों और पत्रिकाओं के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रूचि हमेशा से ही पत्रकारिता और उनके बारे में जानकारी रखने में रही है वे "चाय पर चर्चा" न्यूज़ पोर्टल में विभिन्न विषयों पर ताज़ा और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं"

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

68FansLike
25FollowersFollow
7FollowersFollow
62SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles