नई दिल्ली: तारीख 11 मई राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का परिवार बेहद खुश था. दोस्तों में उत्साह था. यह एक साधारण विवाह था. किसी को क्या पता था कि महज कुछ ही दिनों में यह शादी देश की सुर्खियों में आ जाएगी. मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय हनीमून के लिए गए नवविवाहित जोड़े, राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की कहानी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. एक सपनों भरा हनीमून, जो खुशियों का प्रतीक होना चाहिए था, एक भयानक त्रासदी और रहस्यमयी हत्याकांड में बदल गया. इस मामले ने न केवल मेघालय पुलिस बल्कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस को भी जांच में शामिल होना पड़ा।
मेघालय में हुए हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, मामले की परतें खुलती जा रही हैं. अब पुलिस सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आई है, उसने इस पूरे मर्डर मिस्ट्री को और भी चौंकाने वाला बना दिया है.
सोनम ने खुद कराए थे हनीमून के टिकट
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय जाने के लिए खुद ही हनीमून का टिकट बुक कराया था. इस योजना को पहले से ही एक गहरी साजिश के तहत अंजाम दिया जा रहा था. हनीमून के नाम पर यह पूरा प्लान पहले से तैयार किया गया था ताकि हत्या को प्राकृतिक दुर्घटना जैसा दिखाया जा सके।
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम हो गए थे लापता
29 साल के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को सोहरा इलाके के नोंगरियात गांव में एक ‘होमस्टे’ से निकलने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए थे. राजा का शव दो जून को गांव से 20 किलोमीटर दूर एक खाई में मिला था. डीजीपी ने बताया , ‘‘एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इंदौर से पकड़ा.’’ नोंगरांग ने बताया, ‘‘सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में सरेंडर कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.’’
डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था. उन्होंने कहा, ‘‘अपराध में संलिप्त कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश में अभियान अब भी जारी है.’’
मेघालय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की सीएम कॉनराड
इस बीच, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने राज्य और देश को झकझोर देने वाले इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘राजा हत्याकांड में सात दिन के भीतर मेघालय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है… मध्यप्रदेश के तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है तथा एक और हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अब भी जारी है.’’
इस बीच, इंदौर के पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने इंदौर और इसके आस-पास से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि रविवार देर रात की इस मुहिम में इंदौर पुलिस ने मेघालय की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस की मदद की. सिंह ने बताया कि राजा रघुवंशी के हत्याकांड का विस्तृत खुलासा मेघालय पुलिस करेगी।
क्या सोनम रघुवंशी का था लव अफेयर
जब सोनम की मां से सवाल किया गया कि क्या उसका कोई लव अफेयर चल रहा था या वो किसी और को पसंद करती थी? तो मां ने जवाब में बताया कि ऐसा कुछ नहीं है. उसे राजा रघुवंशी का रिश्ता दिखाया था और उसकी मर्जी लेने के बाद ही उसकी शादी तय की गई थी. सोनम ने किसी दबाव में शादी नहीं की थी. उसपर दबाव डाला भी कैसे जाता, वो किसी की मानती ही नहीं थी. सोनम की मां ने कहा कि शादी के पहले राजा और सोनम ही कपड़े आदि खरीदने जाते थे. राजा का फोन आता था कि चलो शॉपिंग पर चलते हैं, फिर दोनों चले जाते थे. तो सहमति कैसे नहीं होगी?
यह भी पढ़ें: नैनीताल: गधेरे में डूबा बैंक मैनेजर हिमांशु, हुई मौत, अक्टूबर में होनी थी हिमांशु की शादी।