Home खेल IPL 2024 लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक।

लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक।

0

आईपीएल 2024: आईपीएल 2024 का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को पहली बार हराया। यश ठाकुर ने पांच विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। टीम की तरफ से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 31 रन की पारी खेली। राहुल तेवतिया ने 30 रन का योगदान दिया। यश ठाकुर ने पांच विकेट चटकाए और क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट हासिल किए।

यह भी पड़े: जानिए अपना 8 अप्रैल 2024 का राशिफल, क्या कहते है आपके सितारे।

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए और गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 164 रन का टारगेट दिया। लखनऊ की तरफ से केएल राहुल ने 33 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस 43 गेंद पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष ने 20 रन की पारी खेली।

यह भी पड़े: उत्‍तराखंड में ताइक्वांडो खिलाड़ियों की भर्ती 22 अप्रैल से, यहां होगी भर्ती, जानिए क्या है वरियता।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version