Home देश दुनिया लोक सभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में मतदान कल, जाने किन-किन सीटों...

लोक सभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में मतदान कल, जाने किन-किन सीटों पर कल होगा मतदान?

0

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें देश के 12 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा. 26 अप्रैल को एनसीआर के शहर गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर की सीटों पर भी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सुरक्षित होगा। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को प्रदेश की आठ सीटों अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलन्दशहर, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर (नोयडा) में होगा। इनमें 2019 के लोक सभा चुनाव में अमरोहा को छोड़ 7 सीट भाजपा ने जीती थी।

यह भी पड़े: द्वाराहाट थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल की मौत, कमरे में मिला शव।

दूसरे चरण में जिन सीटों में शुक्रवार को मतदान होना है उनमें अमरोहा लोकसभा सीट 2019 में बहुजन समाज पार्टी के दानिश अली ने जीती थी जो इस बार कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे हैं वहीं भाजपा से कंवर सिंह तंवर और बसपा से मुजाहिद हुसैन सहित कुल 12 प्रत्याशी मैंदान में हैं। इस सीट पर 2019 के चुनाव में 71.04 फ़ीसदी वोट पड़े थे।

यह भी पड़े: भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई-भांजे पर मुकदमा, प्रधान को पीटने का आरोप।

मेरठ लोकसभा सीट 2019 मां भाजपा के राजेन्द्र अग्रवाल ने जीती थी जिनकी जगह इस बार रामायण सीरियल में राम बन चुके अरुण गोविल को उतारा गया है जबकि सपा से सुनीता वर्मा तो बसपा से देवव्रत त्यागी मैदान में हैं। मेरठ में 2019 के चुनाव में 64.18 फ़ीसदी वोटिंग हुयी थी।

यह भी पड़े: गर्मी में सेहत न बिगड़े: इस मौसम में तेज बुखार, सिरदर्द,पेट दर्द के साथ उल्टी-दस्त के शिकार हो रहे लोग: जानिए बचने के उपाय

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version