Home राज्य धामी सरकार की कैबिनेट हुई खत्म, कैबिनेट ने ये लिए फैसले

धामी सरकार की कैबिनेट हुई खत्म, कैबिनेट ने ये लिए फैसले

0

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून से बड़ी खबर आ रही है यहां धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में उत्तराखंड भाषा संस्थान में 41 पद सृजन करने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा सेतु के संगठनात्मक ढांचे में आंशिक संशोधन को मंजूरी दी गई है। वहीं राज्य विधानसभा का बजट सत्र गैरसैण के बजाय देहरादून में करवाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जो अन्य फैसले लिए गए हैं वह इस प्रकार हैं

इसे भी जाने : उत्तराखंड चारधाम यात्रा की तैयारिया शुरू, इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट

कैबिनेट ने ये भी लिए फैसले

  1. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में एक्स-रे टैक्नीशियन संवर्ग के ढांचे 161 पदों को मंजूरी, प्रमोशन के अवसर बनेंगे।
  2. अल्मोड़ा के द्वाराहाट में योगदा आश्रम सोसायटी ऑफ इंडिया को तीन हेक्टेयर वन भूमि 30 वर्षों की लीज पर देने को मंजूरी। केंद्र में जाएगा प्रस्ताव।
  3. आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग में आठ उच्चीकृत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में विभिन्न संवर्गों के महत्वपूर्ण कुल 82 पद सृजित करने को मंजूरी।
  4. आईटीआई लि., सेंट्रल इलेक्ट्रानिक्स लि., मिलेनियम टेलीकॉम लि. और टेलीकम्युनिकेशन कंसलटेंट इंडिया लि. कार्यदायी संस्था के रूप में हुई सूचीबद्ध।
  5. राज्य के सभी न्यायिक अधिकारियों को पुनरीक्षित भत्ते एवं अन्य सुविधाएं देने को कैबिनेट की मंजूरी।
  6. उत्तराखंड समान नागरिक संहिता ‘विशेषज्ञ समिति’ की गोपनीय रिपोर्ट के प्रकाशन को नियमित क्रय प्रक्रिया (जैम) से छूट दी गई।
  7. पंतनगर हवाई पट्टी के रनवे की लंबाई 3000 मीटर तक होगी। इसके दायरे में आई सात किमी एनएच के बदले सरकार एनएचआई को 188.55 करोड़ रुपये देगी।
  8. उत्तराखंड भाषा संस्थान एवं अकादमियों के विभागीय ढांचे का पुनर्गठन, 42 पदों की स्वीकृति दी गई।
  9. राज्य में नीति नियोजन संस्थान स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर इम्पावरिंग एंड ट्रांसफॉरमिंग उत्तराखंड (सेतु) के संगठनात्मक ढाचे में निकाय एवं विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया के मानकों में संशोधन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version