अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पिछले नौ महीने से ज्यादा समय से फंसीं सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर गुड न्यूज आ गई है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने रविवार को बताया है कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर मंगलवार यानी 18 मार्च की शाम को धरती पर वापस लौटेंगे। इससे पहले रविवार को उन्हें धरती पर वापस लाने के लिए स्पेसएक्स का स्पेस क्राफ्ट क्रू-10 दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा था। इसके बाद भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स की घर वापसी का रास्ता खुल गया था।
अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA के पूर्व अंतरिक्ष यात्री कैडी कोलमैन के अनुसार, अंतरिक्ष यात्रियों को केवल उनका नियमित वेतन यानी सैलरी ही मिलती है, कोई ओवरटाइम वेतन नहीं. NASA सैलरी के अलावा परिवहन, आवास और भोजन से जुड़े खर्चों को कवर करता है. इससे इतर केवल आकस्मिक खर्चों के लिए एक छोटा सा दैनिक भत्ता या अलाउंस दिया जाता है।
अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने से अंतरिक्ष यात्रियों को हो सकती हैं स्वास्थ्य संबंधी परेशानी
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में 284 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में दोनों को स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि अंतरिक्ष में लंबे समय तक शून्य गुरुत्वाकर्षण व तेज विकिरण में रहने से हड्डियों की कमजोरी, आंखों की रोशनी पर असर और शरीर का संतुलन बिगड़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। विकिरण के चलते कैंसर और तंत्रिका तंत्र संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो सकती है।
मस्क और ट्रंप का आभार जताया
नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया है। एक्स पर मस्क द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में सुनीता विलियम्स ने कहा, ‘हम जल्द ही वापस आ रहे हैं, इसलिए मेरे बिना योजनाएं न बनाएं। हम जल्द ही वापस आ जाएंगे।’ बुच विलमोर ने कहा, ‘हम सभी मस्क का बहुत सम्मान करते हैं और जाहिर तौर पर हमारे संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी सम्मान और प्रशंसा करते हैं। हम उनकी सराहना करते हैं, हम उनके हमारे लिए किए गए सभी कार्यों, हमारे देश के लिए मानव अंतरिक्ष उड़ान की सराहना करते हैं और हम उनके आभारी हैं।’
सुनीता की वापसी का लाइव टेलीकास्ट
नासा ने अपने बयान में कहा है कि वह एजेंसी के स्पेसएक्स क्रू-9 की आईएसएस से धरती पर वापसी का लाइव टेलीकास्ट करेगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत 17 मार्च सोमवार को रात 10:45 बजे यानी भारत में 18 मार्च को सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी। इसकी शुरुआत ड्रैगन अंतरिक्ष यान हैच क्लोजर की तैयारियों से होगी। सुनीता और बुच विल्मोर के साथ उन्हें लाने के लिए ISS रवाना हुए निक हेग और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल पर वापस आएंगे।
गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 में बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर अंतरिक्ष पहुंचे थे। यह मिशन महज एक सप्ताह का होने वाला था। हालांकि अंतरिक्ष यान में आई खराबी की वजह से उनकी वापसी टल गई। इस बीच सुनीता विलियम्स की स्वास्थ्य को लेकर भी कई तरह की चिंताएं सामने आई थीं। हालांकि अब वह सकुशल धरती पर लौट रही हैं।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती के बाद चीन ने लगाई भारत से गुहार!