Home खेल भारत ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर...

भारत ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज की अपने नाम।

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली. बारिश से बाधित मुकाबले में टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रन का टारगेट मिला था जिसे उसने 6. 3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 81 रन बनाकर जीत अपने नाम की. इस जीत से भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने सीरीज जीत से शुरुआत की है. हेड कोच गौतम गंभीर ने भी बतौर कोच इंटरनेशनल स्टेज पर सीरीज जीत से कोचिंग करियर का आगाज किया है. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच 30 जुलाई मंगलवार को पल्लेकल में खेला जाएगा।

यह भी पड़े:Women’s Asia Cup 2024 Final Match: आठवां खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका से होगा फाइनल मुकाबला, ये रही प्लेइंग-11।

आपको बता दे कि श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। कुसल परेरा ने फिफ्टी लगाई। रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं। भारत की बैटिंग के दौरान बारिश आ गई, इस कारण टीम को 8 ओवर में 78 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला। 6.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 12 बॉल पर 26, हार्दिक पंड्या ने 9 बॉल पर 22 और यशस्वी जायसवाल ने 15 बॉल पर 30 रन बनाए।

यह भी पड़े:श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा, सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे, रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज में खेलेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version