स्पोर्ट्स डेस्क: यहाँ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवंबर 2025 को होने जा रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है, जिसकी वजह से मैच रद्द होने का डर है। अगर ऐसा हुआ, तो इसके क्या परिणाम होंगे और ट्रॉफी किसे मिलेगी, यह चिंता का विषय है।
मैच पर मौसम की स्थिति और खतरा
महाराष्ट्र सरकार ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस क्षेत्र में एक चक्रवातीय परिसंचरण और कम वायुदाब के कारण बारिश और गर्जना होने की संभावना बनी हुई है। शनिवार को 86% और रविवार को 63% बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। खासकर मैच के मुख्य समय के दौरान शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच बारिश की संभावना 50% से अधिक है। इससे मैच के प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है। पहले ही इस टूर्नामेंट में भारत-बांग्लादेश मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुका है, जिससे इस फाइनल की चिंता और बढ़ गई है।
रिजर्व डे और नियम
आईसीसी ने इस सप्ताहांत के फाइनल के लिए रविवार के अलावा सोमवार को भी रिजर्व डे निर्धारित किया है। अगर बारिश की वजह से रविवार को मैच पूरा नहीं हो पाता है तो मैच सोमवार को किया जाएगा। लेकिन, सोमवार के मौसम का पूर्वानुमान भी ज्यादा भरा-भरा नहीं है, जिसमें 50% से अधिक बारिश की संभावना दिखाई दे रही है।
आईसीसी के नियमों के अनुसार
- अगर मैच रविवार को शुरू होता है लेकिन बारिश के कारण बीच में रोक देना पड़ता है, तब भी रिजर्व डे पर मैच नए सिरे से 50 ओवर का खेला जाएगा।
- यदि रविवार और सोमवार दोनों दिन मैच नहीं हो पाता या मैच फिर भी पूरा नहीं हो पाता है, तो उस स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
ट्रॉफी किसे मिलेगी?
अगर दोनों दिन मैच नहीं हो पाता है, तो ICC का नियम है कि दोनों टीमों—भारत और दक्षिण अफ्रीका—को वर्ल्ड कप ट्रॉफी साझा करनी होगी। यह भारत के लिए पहली बार महिला वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा मौका है और दक्षिण अफ्रीका के लिए भी यह पहला फाइनल है। मैच का रद्द होना या ट्रॉफी साझा करना दोनों ही टीमों के लिए दिया गया ‘असंतोषजनक’ नतीजा होगा क्योंकि वे एक स्पष्ट विजेता बनाना चाहते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन
भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 339 रन की लक्ष्य पीछा करके वर्ल्ड कप में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है। जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की दमदार पारियों ने भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
