Home खेल भारत ने बांग्लादेश को ग्वालियर में पटका, सीरीज का पहला टी20 किया...

भारत ने बांग्लादेश को ग्वालियर में पटका, सीरीज का पहला टी20 किया अपने नाम, 7 विकेट से हराया।

0

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज रविवार (6 अक्टूबर) को शुरू हुई. टेस्ट सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया की नजर टी20 में भी कमाल दिखाने पर है. टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैदान पर यह पहला इंटरनेशनल मैच था. भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मैच में हरा दिया. कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. भारत ने बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर समेट दिया. टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 132 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा नाबाद 35 रन बनाए. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 27 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या, मयंक यादव औऱ वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली. जवाब में भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए. उन्होंने छक्के से मैच को फिनिश किया. हार्दिक ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने 29-29 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 16 रन बनाए. डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने भी नाबाद 16 रन बनाए।

यह भी पड़े:ग्वालियर में टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बांग्लादेश की बैटिंग

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version