खटीमा: खटीमा को दहला देने वाले तुषार हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार देर रात झनकट क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपियों में से एक हाशिम को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान हाशिम के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल उसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुषार हत्याकांड में शामिल आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। खटीमा पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। शनिवार रात करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि हत्याकांड में वांछित हाशिम झनकट इलाके के एक ईंट भट्ठे के पास छिपा हुआ है। सूचना पर सीओ खटीमा विमल रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया।जैसे ही पुलिस ने हाशिम को पकड़ने की कोशिश की, उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें:खटीमा में युवक की हत्या से भड़का जनाक्रोश, हमलावर की दुकान जलाई, इलाके में धारा 163 लागू
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली हाशिम के पैर में जा लगी। घायल अवस्था में हाशिम को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक तमंचा, कुछ जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किए गए हैं। सीओ खटीमा विमल रावत ने बताया कि यह मुठभेड़ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे तुषार हत्याकांड के रहस्य सुलझाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हाशिम से पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है जो पूरे घटनाक्रम की कड़ी जोड़ने में मदद करेंगे।तुषार हत्याकांड ने पिछले दिनों पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। तुषार की हत्या ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया बल्कि परिजनों और समाज में भी गुस्से की लहर देखी गई थी।
पुलिस पर लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव था। अब हाशिम की गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार और शहरवासियों को कुछ हद तक राहत महसूस हुई है।घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। झनकट और खटीमा के आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मुठभेड़ यह साबित करती है कि अपराधी चाहे जितना चालाक क्यों न हो, कानून के हाथों से नहीं बच सकता। पुलिस की तेज कार्रवाई ने एक बार फिर अपराधियों को चेतावनी दी है कि उत्तराखंड में कानून से खिलवाड़ करने वालों का अंजाम तय है।
