IBPS Sarkari Naukri :- इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोफेसर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट, हिंदी ऑफिसर, डिप्टी मैनेजर अकाउंट और एनालिस्ट प्रोग्रामर्स के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों पर 7000 से अधिक वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर जाकर किया जा सकता है. नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती आईबीपीएस मुंबई के लिए निकली है. आईबीपीएस की इस भर्ती के लिए आवेदन 27 मार्च को शुरू हुआ है. इसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल है. इसकी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा अप्रैल/मई 2024 में होगी.
यह भी पढ़े :-सावधान! व्हाट्सएप पर इस नंबर से आ रही है कॉल तो न करें ये गलती, वरना हो जाएंगे स्कैम के शिकार।
शैक्षिक योग्यता , आयु सीमा :-
प्रोफसर :-
संबंधित क्षेत्र में 12 साल का कार्य अनुभव, पीएचडी डिग्री।
आयु सीमा :- 47 से 55 साल के बीच।
असिस्टेंट जनरल मैनेजर :-
संबंधित विषय में बैचलर या मास्टर डिग्री। 10 साल का कार्य अनुभव।
आयु सीमा :- 35 से 50 साल के बीच।
रिसर्च एसोसिएट :-
संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, कम से कम एक साल का कार्य अनुभव।
आयु सीमा :- 23 से 30 साल के बीच।
हिंदी ऑफिसर :-
संबंधित विषय में मास्टर डिग्री। कम से कम एक साल का कार्य अनुभव।
आयु सीमा :- 23 से 30 साल के बीच।
डिप्टी मैनेजर (अकाउंट) :-
सीए की डिग्री, इस फील्ड में एक साल कार्य करने का अनुभव।
आयु सीमा :- 23 से 30 साल के बीच।
एनालिस्ट प्रोग्रामर्स :-
संबंधित सेक्टर में बीटेक या बीई की डिग्री। कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव।
आयु सीमा :- 23 से 30 साल के बीच।
यह भी पढ़े :-बिग ब्रेकिंग: रामनगर गर्जिया मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, प्रसाद की दुकानें जलकर राख, देखे वीडियो।
फीस :-
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 750 रुपए
एससी, एसटी : 450 रुपए
सैलरी :-
- प्रोफसर : 2,92,407.00 रुपए प्रतिमाह।
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर : 1,90,455.00 रुपए प्रतिमाह।
- रिसर्च एसोसिएट : 84,873.00 रुपए प्रतिमाह।
- हिंदी ऑफिसर : 84,873.00 रुपए प्रतिमाह।
- डिप्टी मैनेजर (अकाउंट) : 84,873.00 रुपए प्रतिमाह।
- एनालिस्ट प्रोग्रामर्स : 68,058.00 रुपए प्रतिमाह।
यह भी पढ़े :-Samsung Galaxy M55 5G: दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा और धांसू डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन