मथुरा: प्रेमानंद महाराज को हाल ही में सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मध्य प्रदेश के सतना जिले के शत्रुघ्न सिंह नामक युवक ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी थी। युवक ने लिखा—”अगर प्रेमानंद महाराज ने मेरे घर की बात की होती तो मैं उनका गला काट देता।” यह पोस्ट वायरल होने के बाद संत समाज और भक्तों में भारी आक्रोश देखा गया है।
धमकी की वजह क्या थी?
इस विवाद की शुरुआत प्रेमानंद महाराज के युवाओं और महिलाओं पर दिए गए एक बयान से हुई। उस बयान में उन्होंने युवाओं को मर्यादित आचरण और नैतिक जीवन जीने की सलाह दी थी। साथ ही, प्रेमानंद महाराज ने समाज में बढ़ते ‘गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड’ संस्कृति को लेकर चिंता जताई थी और इसे समाज के लिए हानिकारक बताया था। इसी बयान पर कुछ लोगों ने नाराजगी जताई।
सामाजिक प्रतिक्रिया
संत समाज और कई धार्मिक संगठन ने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा समेत अनेक संतों ने कहा कि ब्रजभूमि में संतों के खिलाफ ऐसी धमकियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपको बता दे कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने धार्मिक और सामाजिक जगत में काफी चर्चा और आक्रोश पैदा किया है, साथ ही प्रशासन से आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
यह भी पड़े: कौन हैं Elvish Yadav जिनके घर पर हुई फायरिंग? कितनी है एल्विश की नेट वर्थ? आइए जानते हैं
महिलाओं पर दिए बयान पर मचा घमासान
संत प्रेमानंद महाराज हाल ही महिलाओं को लेकर दिए एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने युवाओं को मर्यादित आचरण और नैतिक जीवन जीने की सलाह दी। वहीं उन्होंने समाज में बढ़ते गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड वाले कल्चर पर भी सवाल उठाते हुए इसे समाज के लिए हानिकारक बताया, जिसके बाद उनके बयान पर विवाद हो गया है।
जल्द से जल्द हो आरोपी की गिरफ़्तारी
धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि संत प्रेमानंद महाराज वर्तमान में आस्था के केंद्र हैं. उनके उपदेशों से प्रभावित होकर हजारों,लाखों लोगों के जीवन में बदलाव आया है. सौरभ गौड़ ने कहा शत्रुघ्न सिंह नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर जिस तरह धमकी दी है वह निंदनीय, चिंतनीय और अनुचित प्रक्रिया है. उन्होंने कहा ऐसे व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।