अल्मोड़ा: जनपद अल्मोड़ा के नैनीताल और अल्मोड़ा जिले की सीमा पर स्थित क्वारब लोगों की परेशानी बन गया है. इस डेंजर जोन में लगातार पहाड़ दरकने से मलबा समेत बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 109 बार-बार बंद हो रहा है। यहां से भारी वाहनों की रोक के बाद पिछले दो दिन में माल भाड़े में 70 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते जनपद अल्मोड़ा में महंगाई बढ़ गई है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने क्वारब में लगातार हो रहे भूस्खलन को देखते हुए भारी वाहनों के आवागमन में रोक लगाई है। बागेश्वर, कौसानी और सोमेश्वर से हल्द्वानी को जाने वाले भारी मालवाहक वाहन कोसी से मजखाली और रानीखेत होते हुए हल्द्वानी जा रहे हैं।
अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन-बेस तिराहा-पांडेखोला-कोसी के बाद रानीखेत होते हुए और सिकुड़ा बैंड-लमगड़ा शहरफाटक होते हुए मैदान की तरफ जा रहे हैं। भारी वाहनों को अतिरिक्त फेरा लगाकर अल्मोड़ा या अन्य स्थानों में पहुंचना पड़ रहा है। इस कारण सब्जी, फल, दूध, अंडे, दाल, चावल, आटा और रोजमर्रा के सामान के दाम बढ़ गए हैं। लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है।
वही अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 109 क्वारब में भारी वाहनों के लिए बंद करने से व्यापारी और ट्रांसपोर्टरों में नाराजगी जताई है। प्रांतीय उद्योग प्रतिनिधि के जिलाध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि क्वारब से मार्ग बंद होने से माल ढुलाई का भाड़ा दोगुना हो गया है। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है। उन्होंने एसएसपी से जल्द समाधान की मांग करते हुए ट्रकों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक और आंशिक मार्ग खोलने की मांग की। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने उन्हें दो- तीन दिनों में ट्रकों की वापसी के लिए मार्ग खोलने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल, रोहित मेर, संजय अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:IBPS PO 2025 भर्ती शुरू: 5208 पद, अभी करें आवेदन जानिए पूरी डिटेल