नई दिल्ली: देशभर में मॉनसून सक्रिय है, जिससे कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम मध्य भारत और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसे लेकर IMD ने अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
दिल्ली में सुबह से हो रही है बारिश
मौसम विभाग की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में फिलहाल 14, 15 और 16 अगस्त को मौसम सुहावना रहेगा. 14 अगस्त को दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. ऐसे में 13 अगस्त के मुकाबले 14 अगस्त को दिल्ली एनसीआर का मौसम लोगों को काफी हद तक राहत देगा. 15 अगस्त को भी मौसम इसी तरह सुहावना बना रहेगा. जबकि 16, 17, 18 और 19 अगस्त तक सिर्फ हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान
उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 6-7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि आज के लिए मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही भूस्खलन का भी अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में बारिश-भूस्खलन का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर जारी है. भारी बारिश और लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते कई लोगों की मौत हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में अगले छह-सात दिनों में हल्की से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. IMD ने कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, चंबा और शिमला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें:उत्तराखण्ड में निःशुल्क विवाह पंजीकरण की मियाद बढ़ी, अब 26 जनवरी 2026 तक मिलेगा लाभ