हनुमान जयंती 2025: हनुमान जयंती 12 अप्रैल, शनिवार को चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाएगी। यह हनुमान जी की पूजा का विशेष दिन है। इन दिन हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। कहा जाता है कि हनुमान जी के भक्तों का शनि देव अनिष्ट नहीं करते हैं। इसलिए शनि देव की कृपा प्राप्त करनी हो तो हनुमान जी को पहले प्रसन्न करना चाहिए। इस बार शनिवार के दिन ही हनुमान जयंती है यानी हनुमान जी को प्रसन्न करके शनि देव की कृपादृष्टि प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर है। वहीं 29 मार्च को शनि का गोचर हुआ था तो अलग-अलग राशियों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या का असर शुरू हुआ था।
माना जाता है कि शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या में जातकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। शनि गोचर के चलते मेष की साढ़ेसाती शुरू हुई थी, जबकि मीन का दूसरा और कुंभ का अंतिम चरण शुरू हुआ था। इसी तरह सिंह और धनु राशि की ढैय्या शुरू हुई थी। यानी इस समय पांच राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव है। ऐसे में इन 5 राशियों के जातक शनिवार के दिन मनाई जा रही हनुमान जयंती के दिन ये 7 उपाय करके साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभावों से बच सकते हैं। वहीं अन्य राशि के जातक भी इन उपायों को करके अपनी कुंडली में शनि ग्रह को शांत कर सकते हैं और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
हनुमान जन्मोत्सव पर करें ये उपाय
- अगर आप ढैय्या और साढ़ेसाती के बुरे प्रभाव से पीड़ित हैं तो आपको यह उपाय राहत दिला सकता है। आपको करना बस इतना है कि किसी हनुमान मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाना है, इसके बाद हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाना है और 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना है। इससे शनि ग्रह तो शांत होते ही हैं, साथ ही करियर और कारोबार में भी आपको सफलता मिलती है।
- घर में चल रहे कलह का कारण कई बार शनि से जुड़ी परेशानियां होती हैं। अगर आपके घर में भी लोगों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है तो आपको हनुमान जयंती पर यह उपाय करना चाहिए। आपको सरसों के तेल में कुछ चुटकी सिंदूर मिलाना है उसके बाद घर में मौजूद हर दरवाजे पर सिंदूर मिले तेल से स्वास्तिक का चिह्न बना देना है। यह उपाय करने से आपके घर में सुख-शांति लौटेगी।
- धन से जुड़ी परेशानियों से अगर आप जूझ रहे हैं तो एक सफेद कागज लेकर उसपर आपको स्वास्तिक का चिह्न बनाना चाहिए। इसके बाद घर की तिजोरी में इस कागज को आपको रख देना है। श्रद्धापूर्वक अगर आप ये उपाय करते हैं तो जीवन में धन-धान्य की आपको प्राप्ति होती है और धन से जुड़ी हर परेशानी दूर हो जाती है।
- अगर आपके कार्य अटक रहे हैं। बनते-बनते बात बिगड़ रही है तो आपको हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह स्नान करने के बाद आपको हनुमान मंदिर में जाकर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। यह उपाय आपके कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करता है।
- हनुमान जन्मोत्सव का सबसे आसान और अचूक उपाय है राम नाम का जप। इस दिन किसी एकांत स्थान पर बैठकर आप कम से कम 1008 बार राम नाम का जप करते हैं तो हनुमान जी आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
सिंदूर, चमेली का तेल और चोला चढ़ाएं
हनुमान जयंती पर बजरंगबली को चमेली का तेल, सिंदूर और चोला अर्पित करना चाहिए। इस दिन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और हनुमान आरती पढ़ने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
इस मंत्र से होती है कार्यसिद्धि
ॐ नमो हनुमते सर्वग्रहान् भूत भविष्यत्-वर्तमानान् दूरस्थ समीपस्यान् छिंधि छिंधि भिंधि भिंधि सर्वकाल दुष्ट बुद्धानुच्चाट्योच्चाट्य परबलान् क्षोभय क्षोभय मम सर्वकार्याणि साधय साधय।
ॐ नमो हनुमते ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं फट् देहि ॐ शिव सिद्धि ॐ ह्रां ॐ ह्रीं ॐ ह्रूं ॐ ह्रः स्वाहा
मंत्र जपने से हर काम में सफलता मिलती है।
इसके लिए हनुमान जयंती पर बजरंगबली के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पंचोपचार पूजा करें और शुद्ध घृत का दीपक जलाकर भीगी हुई चने की दाल और गुड़ का प्रसाद लगाकर कम से कम एक माला का मंत्र जाप यानी 108 बार लगातार 11 दिन तक करें और अंत में जप के दशमांश से हवन करें। गुरु को धन-धान्य दान करें और निर्मल ह्रदय से श्रीराम का नाम लें। इससे सुख और संपूर्णता प्राप्त होती है और सभी कार्य सिद्ध होता है।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में उपभोक्ताओं को झटका! प्रदेश में 5.62 % महंगी हुई बिजली, इसी महीने से लागू होंगी नई दरे।