Home लोकल न्यूज़ हल्द्वानी: गुलाबघाटी मार्ग का होगा चौड़ीकरण, बदलेगा रानीबाग तिराहे का रूप, मिलेगा...

हल्द्वानी: गुलाबघाटी मार्ग का होगा चौड़ीकरण, बदलेगा रानीबाग तिराहे का रूप, मिलेगा जाम से रहत

0
हल्द्वानी: गुलाबघाटी मार्ग का होगा चौड़ीकरण, बदलेगा रानीबाग तिराहे का रूप, मिलेगा जाम से रहत

हल्द्वानी: कुमाऊं के विभिन्न जिलों को तराई भाबर से जोड़ने वाला काठगोदाम-रानीबाग मार्ग जल्द ही बदला नजर आएगा। इस मार्ग पर स्थित गुलाबघाटी और रानीबाग तिराहे पर सड़क चौड़ीकरण और सुधार का काम किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए जिला प्रशासन ने शासन को 4 करोड़ 31 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा है।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि रानीबाग तिराहे और गुलाबघाटी मार्ग पर सड़क संकरी होने के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। यात्रियों को इन समस्याओं के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति ने रानीबाग तिराहे के सुधार के लिए 275.40 लाख रुपये और गुलाबघाटी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 155.62 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है।

शासन से धनराशि मिलने के बाद रानीबाग तिराहे का सुधार और गुलाबघाटी मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इस परियोजना से इस क्षेत्र में यातायात सुचारू रूप से चल पाएगा और दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आएगी।

यह भी पढ़े : जल्द कर ले बाबा केदार के दर्शन, इस दिन होंगे बाबा केदार धाम के कपाट बंद, तारीख तय।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version