देहारदूनः अगर आप भी केदारनाथ धाम जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जल्दी कर लीजिए. क्योंकि केदानराथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख आ गई है. सर्दियों में मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे. इसका ऐलान बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने कर दिया है।
मंदिर के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ मंदिर के कपाट इस साल तीन नवंबर को सुबह साढ़े आठ बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य पदाधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि परंपरा के मुताबिक केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए भाई दूज के मौके पर 3 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे।
यह भी पड़े:बिग ब्रेकिंग: आतंकियों की कायराना हरकत आई सामने, टेरिटोरियल आर्मी का जवान का किया अपहरण।
बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान होकर धाम से अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी और रात्रि प्रवास के लिए पहले पड़ाव पर रामपुर पहुंचेगी। चार नवंबर को बाबा केदार की डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में विश्राम करेगी।
यह भी पड़े:उत्तराखंड में मानवता फिर शर्मसार,युवक पर पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप।